If you want to share good morning romantic messages with your wife or husband, then we have collected one of the best romantic good morning quotes in Hindi for you.
You can also check out romantic good morning quotes for wife in Hindi; take a look below.
Table of Contents
Romantic Good Morning Quotes in Hindi
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
पलकें झुका कर सलाम करते हैं, हम तहे दिल से आपके लिए ये दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ…!
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है… बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई!
आपकी आंखों को जगा दिया हमने, सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने.. गुड मॉर्निंग डियर
वो सुबह नींद से उठकर मुझसे लड़ने आये, तुम कौन होते हो मेरे सपनों में आने वाले !
निकालो अपना चांद सा चेहरा… आगोश-ए-बिस्तर से, सुबह तरस रही है तेरा दीदार करने को…. गुड मार्निंग माय लव
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
मेरी सुबह हो.. मेरी सुबह का अरमान तुम हो, नशा हो प्यार का… प्यार से भरा जाम तुम हो, कैसे अब बताएं… कैसे समझाएं तुम को, तुम हो मोहब्बत… मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो!
आज मौसम बहुत हसीन है लेकिन तुम से ज्यादा नहीं !
मेरे साथ तू रहेगा तो जमाना क्या कहेगा, मेरी इक यही तमन्ना तेरा इक यही बहाना !
हर सुबह, जैसे ही मैं अपनी आंखें खोलता हूं, तो आप वो पहली शख्स हैं जिसे मैं सबसे पहले देखना चाहता हूं। मैं दिल से दुआ करता हूं कि आप हमेशा खुश रहें।
मैं आपकी केयर और देखभाल के लिए हमेशा बहुत आभारी रहूंगा, यह गुड मॉर्निंग मैसेज आपको यह बताने के लिए है कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
नई-नई सुबह, नया नया सवेरा, सूरज की किरणें और हवाओं का बसेरा। खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा।
मैंने सपना देखा कि तुम मेरी हो और फिर मैं मुस्कुराते हुए जाग गया, क्योंकि मुझे अहसास हुआ कि यह एक सपना नहीं था। आप पहले से ही मेरे हैं!
मुझे परवाह नहीं है कि हमारा एक साथ रहना कितना कठिन है, लेकिन तुमसे दूर रहने से बुरा कुछ नहीं हो सकता है। मैं अपने आप को आप से दूर नहीं कर सकता और न ही आप से दूर रह सकता हूं।
जब तक आपको एक प्यारा सा Good Morning Message नहीं भेज पाता हूँ, तब तक अपनी सुबह को मैं सुहानी नहीं बना पाता हैं।
आज आपसे हम अपनी एक दिल की बात कहना चाहते हैं, आपको हम अगले 7 जन्मो तक अपना बनाना चाहते हैं।
सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी!
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम, कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया, मिलोगी जब तुम अकेले में तो, जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा!
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..!
तेरी हर खामियां मंजूरे सनम, बस थामे में रहना हाथ मेरा यूं ही उम्र भर..!!
सुनो मत पूछा करो मुझसे की, ‘तुम मेरे क्या लगते हो, दिल के लिए धड़कन ज़रूरी है, तो मेरे लिए तुम…!
कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
Romantic Lover Good Morning Quotes In Hindi
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Have A Beautiful Day
वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए |
गुड मॉर्निंग माय लव
Hawaaon ke haath ik armaam bheja hain
Roshni ke zariye ik paigam bheja hain
Fursat mile to kabool kar lena,
Is nacheez ne subah ka salaam bheja hai.
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Very Good Morning My Love
Yaado ke bhanwar me ek pal hmara ho
Khilte chaman me ek gul humara ho,
Aur jab yaad kare aap apno ko toh uss
Yaad mein ek naam humara ho…!!!!
Have A Lovely Day
Subah ka har pal zindagi de aap ko,
Din ka har lamha khushi de aap ko,
Jhan gam ki hawa choo k bhi na guzre
Bhagwan wo jannat ki zami de aap ko
मेरी हर सुबह
तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की
हाँ सच में धरती पर भी परिया होती हैं
गुड मॉर्निंग लव
लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी
गम का कही कोई काम ना हो…
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो |
Good Morning Sweetheart
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं |
हर सुबह आपको जगाना चाहते हैं, तुमको प्यार से सीने से लगाना चाहते हैं, कोई असर नहीं छोड़ेंगे, हर सुबह आपको प्यार से गुड मॉर्निंग कहना चाहते हैं। गुड मॉर्निंग बेबी
हर सुबह बस इतनी सी चाहत होती है, नींदो में सिर्फ आपकी ही बात होती है, कभी दूर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है। Good Morning Darling
आपने हमारी जिंदगी को खुशनुमा किया और हमारी हर सुबह को सुहाना किया। Good Morning Sweetheart
तुम जैसी हो मेरी हो, तुम्हे पाना मेरा जूनून हैं, तुम मेरे लिए मेरी गर्लफ्रेंड नहीं मेरी जिंदगी हो। Good Morning Darling
तुम्हारे उठाने का स्टाइल बढ़ा ही मज़ेदार लगता हैं, तुम्हारे सताने का तरीका बड़ा ही खास लगता है क्योंकी उसी से मेरे दिन की अच्छी शुरुवात होती हैं।
Also, read love good morning quotes in hindi from here.
Good Morning Romantic Quotes In Hindi
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
एक महकते एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है,
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
आपका दिन शुभ हो।
एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है
इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए।
आपका दिन शुभ हो। Good Morning
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो।
!!सुप्रभात!! Good Morning
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning
सुबह की किरण बोली उठ
देख क्या नज़ारा है
मैंने कहा रुक
पहले SMS तो कर लू उसको
जो सुबह से भी प्यारा है
GOOD MORNING
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो।
Good Morning
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Good Morning
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Good Morning
वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे
Have a Sweet Morning Sweetheart
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
I love you My Love
Romantic Good Morning Images With Quotes In Hindi
रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आयी
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग डिअर
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खुबसूरत नाम देना है…
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं…
Good Morning!
बाँहों में लेकर तुझ प्यार दूँ,
खुशियों से तुझ वॉर दूँ,
तेरी हर सुबह को भर दूँ मोहब्बत से
और हर लम्हा प्यार का एहसास दूँ.
Very Good Morning Dear
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
Sweet Morning My Lovely Friends
Romantic Good Morning Quotes For Wife In Hindi
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना…!!
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है…
बहारो का समा होता है आपके आने से
फूल खिलते है आपकी आहट से
ज़्यादा मत सोइए जनाब
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से
गुड मॉर्निंग!!
जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरा हर दिन खूबसूरत है
क्योंकि तुम मेरे लिए जीवन में प्यार एवं खुशी की मूरत है।
Good Morning Darling!
तुम हो प्यार का दूसरा नाम
तुम हो रोमांस की परिभाषा,
हर जन्म तेरे साथ रहना चाहूं
बस यही है मेरे दिल की इच्छा।
Good Morning, Baby!