Best Emotional and Motivational Love Quotes in Hindi

Long Distance Love Quotes in Hindi

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,
जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता,
अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,
दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

ना रही अब कोई #जुस्तजू इस दिल में तेरे बिना ए मेरे_सनम,
‘मेरी’ पहली आरज़ू भी तू और #आखिरी भी बस तू ए मेरे_सनम |

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।

distance love quotes in hindi

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकी
हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करो
मेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत है
आपके होने का एहसास।

दूरियाँ है हमारे बीच लेकिन दिलों में हमारे प्यार है,
जीतेंगे हम ही एक दिन होगी इन फासलों की हार है।

यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है, तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये

याद आती हो तुम, तो ये आंखें भर आती हैं,
दिन कट जाते हैं, ये रातें बहुत सताती हैं,
खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,
जैसे चांदनी, चांद का साथ निभाती है।

बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।

दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।

हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है, याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।

सजा न दे मुझको, #बे-क़सूर हूँ मैं,
थाम ले हाथ मेरा, #ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है #पागल मुझको,
और #लोग कहते हैं की नशे में “मगरूर” हूँ मैं।

दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ जब
में उसके सामने से गुज़री और उसे मेरी
मौजूदगी का एहसास तक न हुआ।

दूरियों का‘ग़म’ नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो…
#नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो…

Daughter Love Quotes in Hindi

माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ।

बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती है,
घर खुदा को जो पसंद आए वहाँ होती है बेटियाँ।

खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ,
घर को रोशन करती है बेटियाँ,
लड़के आज है, तो आने वाला कल है बेटियाँ।

daughter love quotes in hindi

अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है।

घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है।

बढ़ जाती है आँखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं,
दूसरों के दुखों को समेटकर।

उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है।
उसकी हंसी दिल को छू लेती है ।
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है ।
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है ।

बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है,
माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है।

फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,
बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है।

बेटे घर के दीपक तो बाती हैं बेटियां,
बिना इनके चिराग रोशन नहीं हुआ करते।

ख्वाहिशें दबाकर दूसरों की खुशियां ढूंढती हैं,
ये तो बेटियां है यह अपने लिए कहां जीती है।

चाहे जितने भी फूल लगा लो आंगन में,
घर में महक तो बेटी के आने से होगी।

Short Love Quotes in Hindi

तुम्हारे बिना भी जीना सीखना चाहते है पता नहीं कब तुम साथ छोड़ दो।

यदि आज तुम मेरे हो तो मेरे ही रहना वरना कोई जरूरत नहीं है मेरे पास आने की।

तुम्हारे जाने के बाद भी हम मुस्कुरा रहे है लेकिन ये जान कर ख़ुशी होगी की कारण तुम ही हो।

short love quotes in hindi

बहुत सी शिकायते है जिंदगी से लेकिन तुम से मिलने के बाद सब खत्म हो जाती है।

कुछ लोग जिस्म से प्यार करते है लेकिन हम तो रूह को चाहने वालो मे से है।

आज जो तुम मेरे साथ कर रहे हो वो कभी किसी और के साथ मत करना।

कुछ और नहीं चाहिए बस इसके अलावा की तुम भी मुझे चाहो मेरी तरह।

यदि तुम मेरी औकात से बाहर हो तो ये याद रखना की एक दिन तुम ही मेरी बनोगी।

आज भी तुम्हारी यादो के सहारे जी रहा हु यह भी मेरी मोहब्बत का ही एक हिस्सा है।

यदि मेरे जीवन की कोई सबसे प्यारी गलती है तो वो सिर्फ तुम हो।

क्या हुआ यदि आज तुम मेरी नहीं हुई तो एक समय ऐसा आएगा जब तुम इसके लिए बहुत पछताओगी।

आज भी ये आसमा गवाह है उस मुलाकात का हो हमारे बीच पहली बार हुयी थी।

यदि आज वो आपकी फ़िक्र कर रहा है तो समझ लेना की वो ही आपका सच्चा हम सफर बन सकता है।

यदि दो लोगो में कभी लड़ाई नहीं होती तो इसका मतलब ये है की वो अभी Relationship से बहुत दूर है।

एक रिश्ते के बीच में दुरी तब आती है जब वो अपनी जिम्मेदारी को बोझ समझने लगते है।

If you like love quotes in Hindi article, then share these messages with your friend and family.

Leave a Comment