Table of Contents
One Line Love Quotes in Hindi
पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है
एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं, एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है..!!
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना
मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी
जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.
तू कह दे अगर तो जीना छोड़ दूँ, बिना सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दूँ।
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल नहीं देते तो जान चली जाती।
कितना प्यार है तुझसे, अगर बता दिया तो तू क्या ये दुनिया भी मेरी दीवानी हो जाएगी।
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल, एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए।
तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै
कभी आओ इस कदर के आने में लम्हा और जाने में ज़िंदगी गुजर जाये।
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम, खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते
लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है
उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना, उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ
बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों, उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार
ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना
First Love Quotes in Hindi
दूर होने के बाद भी तू मेरे पास है,
हर एक पल तेरा मेरे लिए खास है,
तुम सामने बैठो और हम देखते रहें तुमको,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो,
सजी हुई इस महफिल की बहार हो,
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो,
तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो।
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही
पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना…
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..
खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया।
सोच रहा हूं कुछ लिखने को,
क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं,
या साथ बिताई शाम लिखूं।
जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है,
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन,
मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता है।
कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने।
तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए।
कुछ दूर ऐसे ही साथ चलो हमारे,
दिल की हम आज कहानी कहेंगे,
समझ ना सके जो बात आंखों की,
वो बात आज तुम्हे जुबानी कहेंगे।
जब भी रात हुई हर शाम के बाद,
तेरी याद आई हर नाम के बाद,
खत लिख कर तुझे देखा है हमने,
आवाज आती रही तेरे हर पैगाम के बाद।
दिल की यादों में सवार लूं तुझको,
इन दोनों आंखों में उतार लूं तुझको,
नाम को तेरे जुबान पर सजा लूं ऐसे,
रोज ख्वाबों में भी पुकार लूं तुझको।
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती |
प्यार में फेस तो हर कोई देखता है पर
जो लोग दिल देखते है वो ही खुश नसीब होते है
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
Love Inspirational Quotes in Hindi
मुझसे ज्यादा मेरे लफ़्ज़ तुम पर मरते हैं,
जब भी मेरी कलम से निकलते हैं जिक्र तेरा ही करते है…
मुमकिंन नहीं दोबारा मोहब्बत हो जाना ,
इस दिल में हर पल अब किसी की यादें धड़कती है..!!
हुस्न की मल्लिका हो, या सांवली सी सूरत,
इश्क़ अगर रूह से हो तो, हर चेहरा कमाल लगता है..!!
फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना……..!!
ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है…..
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे….
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए…
कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है…”
तू मुझमें पहले भी था , तू मुझमें अब भी है।
पहले मेरे लफ्जों में था अब मेरी खामोशियों में है।
न जाने किस हाल में होगा मुझसे रुठने वाला
आज फिर दिल बहुत बेचैन है उसके लिए
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद दे देगा !
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।
धुंआ दर्द बयान करता हैऔर राख छोड़ जाती हैं ,
कुछ लोगो की बड़ी बड़ी बातो में भी दम नहीं होताऔर
कुछ लोगो की खामोशियाँ भी निशानियां छोड़ जाती हैं।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं….
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है….!!
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए,अब ढूंढो उनको, जो तुम्हारे हैं।
घटायें आ चुकी हैं आसमां पे, और दिन सुहाने हैं। …..
मेरी मजबूरी तो देखो, मुझे बारिश में भी कागज़ कमाने हैं।
जहां अपनों की याद न आये वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
भाग्यशाली वो नहीं होते जिन्हे सब कुछ अच्छा मिलता
बल्कि वो होते हैं जिन्हे जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
Brother Love Quotes in Hindi
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।
अपने #भाई की नैया को पार# करने मे साथ दे,
और आप स्वयं# भी तट तक पहुच जाएगे
दिल में #प्यार और होठों पर कड़वे #बोल होते हैं,
#दुःख में साथ देने वाले# भाई अनमोल होते हैं
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है।
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब नही मिलता।
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है, जिन पे बस खुशियों का पेहरा हैं, ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को, क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है।
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता# होता हैं,
भाई बस #भाई नहीं वो एक #फ़रिश्ता होता हैं |
मेरी #ख़ुशियाँ भी मेरें उन #भैया के नाम लिखजों गर्मी में
छाँव# बनकर अपने माता पिता की #खिदमत करे
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई
तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं,
और में भी उनमे से एक हूँ।
वह भाई ही होता है जब मुसीबत के
समय कोई साथ नही होता फिर
भी भाई हमेसा साथ खड़ा होता है ।
खुल के जीना सिखाता हैं
और परेशानियों से कैसे निपटा
जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं।
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा
तो उनके रिश्ते में और
निखार किस प्रकार आ पायेगा।
जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं
तो मेरे हौसले किस प्रकार
बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं।
मेरे भाई की एक गूँज ही मेरे
दुश्मनो के जहन में
खौफ पैदा कर देती हैं।
जिस के सिर पर भाई का हाथ होता है,
तो वह हर परेशानी में आपके साथ होता है,
एक-दुसरे से लड़ना-झगड़ना और फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना मिठास होता है
बड़ा भाई बाप समान होता है,
छोटा भाई एक दोस्त जैसा होता है,
बहन की नजरों में भाई किसी हीरो से कम नहीं होता है,
भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है