Best Emotional and Motivational Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi for Her

अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना

धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे

love quotes in hindi for her

कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है,
न मोहब्बत का सिला.!

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे

ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते

बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं

Love Quotes in Hindi with Images

हर वक़्त तेरा ही ख्याल होना तेरी ही फ़िक्र होना
दिल में जहन में
ऐ दोस्त ये दोस्ती नहीं इससे बहुत ज्यादा है ये मोहब्बत है

वो तुम ही हो जिसने मुझे जीना सिखाया
वो तुम ही हो जिसने मुझे हसना सिखाया और
वो तुम ही हो जिसके साथ मैं अपने सारी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ

love quotes in hindi with images

तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तक़लीफ़ फुर हो जाती है

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुमने मेरा साथ दिया
क्या तुम अब हमारे बच्चों का ख्याल रखोगी

तेरी मासूम सी आँखें
तेरा मासूम सा चेहरा
तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें
बस इन्हें देखता हूँ
तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ

love quotes in hindi with images

हम तो निकले थे अपने घर से किसी काम के लिए
पर तुझे देखा तो किसी काम के नहीं रहे

मेरे हर पल में हो तुम
सुबह में शाम में रात में
जहाँ भी देखूं सिर्फ तुम ही तुम हो

होश ख्याल सब खोया रहता है
ए पगली तेरी मोहब्बत ने हमे दीवाना बना दिया है

love quotes in hindi with images

तू होता है तो
मुश्किल भी आसान लगती है
मंजिल कितनी ही दूर क्यों ना हो
पास लगती है

कहाँ रहती है खबर हमे
जब होते हैं दीदार उनके
वक़्त थम सा जाता है
साँसे रुक सी जाती है
जब उनकी नजरे देखती हैं हमे

love quotes in hindi with images

तेरा हसना इस चेहरे को और भी खूबसूरत बना देता है
और मेरे दिल को मेरे दिन को भी खूबसूरत बना देता है

वक़्त निकाल लेता हूँ अपनी जान के लिए
एक तू ही तो है जो मेरी खामोशियाँ भी सुन लेती है

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते है, इस तरह प्यार नहीं होता।

मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशियां दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना,
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।

प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते है इस जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है, जो बिन कहे हर बात समझे।

love quotes in hindi for boyfriend

तेरे नाम से मेरा नाम जोड़ना अच्छा लगता है
जैसे हमारी पिछली मुलाक़ात आज की मुलाक़ात से जुड़ी हो

तेरी आवाज़, तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन, में मेरे दिल की जान है,
ना सुनूं मैं, जिस दिन तेरी बातें लगता है,
उस दिन ये जिस्म बेजान है।

चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो। तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।

इतनी नज़दीकिया न बढ़ाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये, और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।

लाइफ के हर मोड़ पर ताना बहार वालो ने कम घर वालो ने ज्यादा दी, तू आया बनके मेरा फ़रिश्ता सबकी बोलती बंद कर दी।

अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या,
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ…
कि… तेरे हुस्न की बात तमाम लिखूँ।

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

मैं बैचैन सा लगता हूँ,
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में,
वो भीतर मेरे जगती हैं।

मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं…

सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा,
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली,
कोई भी मोड़ न मिला।

उम्र देखकर मोहब्बत नहीं कि जाती मेरे दोस्त,
दिल जवान तो पचास
में भी होता हैं।

तेरे दरबार ए नाज में क्या पेश करूँ,
मेरी झोली में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं हैं।

2 Line Love Quotes in Hindi

सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।

एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।

2 line love quotes in hindi

सब खुश है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।

प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।

एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है।

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती। 

Emotional Heart Touching Love Quotes in Hindi

हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है ! बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए॥

मैं उस शख्स की तलाश में नहीं हूँ जिसके साथ रहा जाए, मैं तो उस प्यार की तलाश में हूँ जिसके बगेर रहा न जाए॥

ज़िंदगी में सारी मुस्किलों से लड़ने की ताकत सिर्फ तेरी प्यारी सी एक मुस्कान से मिलती है॥

हमने तो सिर्फ अच्छा दोस्त मांगा था ! पता नहीं कैसे वो जान बना गए॥

आजकल खुदा से मांगता हूँ खुशियाँ उसके लिए, विश्वास नहीं होता ये मैं हूँ ? प्यार से पहले जिसे खुद वो क्या था पता नहीं था।

emotional heart touching love quotes in hindi

याद उसे करो, जो अच्छा लगे
प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं
दिल से सच्चा लगे

तेरा खयाल इतना हसीन क्यों है?
तुझ पर मुझे इतना यकीन क्यों है?
प्यार का दर्द तो मीठा सा होता है !
फिर आँखों में आशू नमकीन क्यों है??

दुआ करते है रब से हम युही साथ रहेंगे
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे

माना किताबें बहुत पढ़ी है तुमने,
पर तुम्हें आँखें पढ़ना आना चाहिए !
लोग देखते है तुम्हें मेरी आँखों में,
फिर तुम्हें देखने को क्यो आईना चाहिए ?

हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से

Leave a Comment