Best Emotional and Motivational Love Quotes in Hindi

Instagram Love Quotes in Hindi

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।

आप भगवान की ओर मुझे दिया गया सबसे कीमती उपहार है ! जिसे मैं हमेशा अपने दिल में रखना चाहता हूँ !

सुनो सच बताना
“”जान”” बूझ कर सताते हो
या जान”” लेकर ही मानोगे

उनकी नजरोंकी गिरफ्त में हमने खुद को महफूज पाया हैं,
उनकी हर हरकत में हमने उन्हें हसीन ही पाया हैं,
यू तो बंदिशें नही आती रास हमें,
पर हमने उनकी बंदीशोंको अपनी जिंदगी पाया हैं।

आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।

इतिहास कलम से नहीं लिखा जाता!
इसके लिए हौसलों की जरूरत होती है।

कुछ तुम्हारी बाहोंमे बीत गई,
कुछ तुम्हारी यादोंमें बीत गईं,
तुम में ही सिमटी थी जिंदगी मेरी,
तुम में ही बीत गई।

instagram love quotes in hindi

नजरों से हमें छू जाना उनकी पूरानी आदत हैं,
पलभर में मौसम में मदहोशी ही मदहोशी छा जाती हैं।

बड़ी अल्लहड़ सी लड़की हुआ करती थी वो,
फिर एक दिन मुहोब्बत कर बैठी।
बहुत खोई खोई सी रहने लगी थी वो,
ये कैसी गुस्ताखी वो कर बैठी।

बंदिशे सारी तोड के निकला हूं,
एक ख्वाब है जो हासिल करने निकला हूं,
होसो-आवाज में इश्क़ का नशा करके बैठा हूं,
उसे पाने की जिद सिर पे सवार करके बैठा हूं।

महफ़िल लगी हैं,
नुमाइश हो रही हैं दीवाने की।
मुनीब काफी हैं यहाँ,
पैमाइश करने को मुहोब्बत की।

दरयाफ्त मुहोब्बत की क्या खूब की होगी,
ना मुहोब्बत के पहले ना मुहोब्बत के बाद कोई दरयाफ्त ऐसी पाई गई होगी।

आपसे रुसवा होकर भला हम कहाँ जाएंगे,
आपके ही हैं, ऐसे कैसे भला आपसे जुदा होजाएंगे?
माना हम बार बार रूठ जाते हैं,
पर यकीन मानिए आप प्यारसे हमे मनाये बस यही हम बार बार चाहेंगे।

नजाकत से पेश आना हमारे दिल से हुजूर,
अभी अभी ये आशियाना हमने आपके नाम किया हैं।

टूट कर चाहेंगे आपको पूरी जिंदगी भर,
आपको अपना बनानेकी कोशिश होगी ना कभी कम,
मिल जाए अगर साथ आपका आखरी सांस तक,
तो हो जाए पूरी ख्वाहिशें जो मांगी है खुदा से सुबह-साम।

मौसम आज बगावत पर उतर आया हैं,
कल तक जो पत्थर दिल था आज इश्क़ करने चला हैं।

आज मेरे यार ने मुझसे बगावत की,
वजह सुनी मैंने , दोस्ती थी।
एक ऐसे दोस्त का प्यार देख ,
हमने भी उनसे दोस्ती करली।

माना कि नारी होती हैं दर्पण समान
टुटके बिखर जाती हैं वो कई बार ,
पर भूल कैसे जाते हैं लोग,
टूटा हुआ काँच चुभता भी बहुत तेज हैं।

दर्पण सी थी वो सच्ची साथी,
हर बार सच्ची राह दिखाया करती थी,
मेरे टूटने पर खुद भी टूट जाया करती थी,
पर टूट कर भी लड़ना हालातोंसे सिखलाती थी,
मेरी हर हसीं की वजह, दुख में मेरे शामिल थी,
दर्पण सी वो कोई और नही मेरी माँ थी।

Love Quotes for Wife in Hindi

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं
रखा,तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..

love quotes for wife in hindi

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है

सपने तुम देखो
साकार साथ में करेंगे।
तुम्हारे बिना इस दुनिया में
हम क्या करेंगे।
आई लव यू

मेरी जिंदगी सफल हो गई,
मेरी हर सोच नज़्म हो गई,
जब पहली बार देखा था तुम्हें,
तभी से तुम्हें पाने की चाहत हो गई।

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।

जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए

वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं,
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं,
दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं,
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं…
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

love quotes in hindi for girlfriend

मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है, जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है..

दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का, जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है..

ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम, की याद आते है होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है I

अपनी ही उलझनों में क्यों परेशान हो तुम, किसी ने कहा नहीं तुम्हें की मेरी जान हो तुम।

कुछ रिश्तों के खत्म होने के बाद भी प्यार जिंदा रहता है उनमें कहीं ना कहीं I

अक्सर कहानियों में इश्क़ मुकम्मल हो जाता है, लेकिन इश्क़ में कहानी आ जाये तो अधूरी रह जायेगी।

हो अंधेरा,
तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,
भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,
खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

कभी गले लगाकर के देखो तो जान पाओगे तुम
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही नाम लेता है

आपको गले लगाकर इतना पास आ जाना चाहते है, दिल को भी पता ना चले कि कौनसी धड़कन हमारी है और कौनसी धड़कन तुम्हारी है॥

धड़कन से भी ज्यादा मेरे दिल के पास हो तुम, खुदा की कसम मेरे लिए इतनी खास हो तुम॥

तुम्हारे सारे चाहने वाले मिलकर भी तुमसे उतनी मोहब्बत नहीं कर सकते जितना हम अकेले तुम्हें चाहते है॥

उस रब ने जरूर कुछ न कुछ सोचा होगा तेरी-मेरी मोहब्बत के बारे में! वरना पूरे जहां में तुझसे ही क्यों मिलाता !!

नशा था उनकी मोहब्बत का, पता नहीं कहा खो गए हम! पता तो हमे भी नहीं चला कब उनके हो गए हम॥

जान से ज्यादा प्यार करते है आपको,
हर दुआ में मांगते है आपको,
अगर कोई कह दे कि प्यार की हद होती है !
तो उस हद से ज्यादा चाहते है आपको॥

Sister Love Quotes in Hindi

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।

sister love quotes in hindi

बहन,
एक शब्द है,
जो तीन अक्षर से बना हुआ है,
सौ से भी ज्यादा लड़ाई,
कभी खत्म न होने वाला प्यार और विश्वास है,
हजारो भावनाएँ है एक दूसरे के लिए,
वो जो सबसे प्यारी
मेरे दिल के सबसे करीब है।

केवल बहन ही होती है,
जो पिता की तरह डॉट सकती है,
माँ की तरह देखभाल कर सकती है,
भाई की तरह मना सकती है,
और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त में
साथ दे सकती है।

वो भाई-बहन ही कहाँ जिसमें रिश्ता ना हो,
वो रिश्ता ही कहाँ जिसने प्यार ना हो,
वो प्यार ही कहाँ जिसमें लड़ाई ना हो,
वह लड़ाई ही कहाँ जिसने भाई-बहन ना हो।

भाई से ज्यादा ख्याल रखने वाला
साथी कोई और नहीं हो सकता
और बहन से अच्छी कोई
और दोस्त नहीं हो सकती।

एक बहन भगवान द्वारा दिया गया उपहार, सबसे अच्छी दोस्त, रिश्तों को बांधने के लिए एक सुनहरा धागा है।

बड़े होने का सबसे बड़ा अच्छा एहसास ये होना है की आप अपनी बहन के साथ सब बात कर सकते हैं, आसानी से।

बहन हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या है लेकिन हम इतना ज़रूर जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए हमेशा हैं।

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है,
कभी रुलाते है, तो हँसा भी देते है,
कभी रूठते है, तो मना भी लेते है।

जीवन में कईं बदलाव आते हैं, हमारे जीवन से जुड़े कईं लोग बदल जाते हैं। लेकिन मेरी बहन कभी नहीं बदलती, आप हमेशा से मेरी मदद के लिए थी और आगे भी रहोगी।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है हमारा,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता,
लेकिन स्वर्ग से भी सुन्दर ये रिश्ता है।

जब मैं उदास हुआ, तो मेरी सिस्टर ने हौसला बढ़ाया। जब मुझे खुद पर संदेह था, तब मुझे मेरी बहन की आवाज़ आई के तू कर सकता है।

जीवन में जहाँ उतार और चढ़ाव के दौरान, दुख और खुशी होती है, एक बहन हमेशा आपके साथ होती है।

सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।

Leave a Comment