Best Emotional and Motivational Love Quotes in Hindi

Best Love Quotes in Hindi

क्या तुम्हें पता है,
मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ्ज़ है
उससे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूँ !!

तेरी यादो में सुकून हैं,
तेरी बातों में सुकून हैं
इश्क़ किया तुमसे तो जाना
की इश्क़ में कितना सुकून हैं।

तू कोई मुलाकात ना सही,
इक एहसास ही बनके आ जाना!
कोई इश्क़ ना सही इक अधूरा
ख़्वाब ही बनके आ जाना।

सच्चा प्यार वो नहीं जो हर वक़्त रुलाये
प्यार वो है के जिनकी छोटी सी
झलक से दिन भर मुस्कुराये।

हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है !
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन
गयी !!

मोहब्बत दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है जिसे
न देखा जा सकता है, न ही छुआ जा सकता है !
बल्कि इसे सिर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है !!

best love quotes in hindi

दुनिया में रहने की दो सबसे सबसे अच्छी जगह है !
एक तो किसी के दिल में और एक किसी की
दुआओं में !!

मरते तो आप पर लाखो होंगे !
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है !!

इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!

इश्क़ हवा की तरह है !
आप इसे देख नहीं सकतें लेकिन महसूस ज़रूर
कर सकतें हैं !!

जिनकी याद रात में सबसे ज़्यादा आती है,
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज़्यादा करीब
होता है !!

जब आप किसी से रूठ कर नफ़रत से बात
करो, और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना वो आपको खुद से ज़्यादा प्यार
करता है !

अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !

पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न
दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है !

तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते
थे हम !

कोई है फूलों सा प्यारा
कोई है सितारों सा सुनहरा,
जिसे चाहते हैं हम सब से
ज्यादा वह हो तुम।

तुम उसे प्यार करो जो तुम्हे चाहे और उसके
पीछे मत भागो जो हर किसी का हो जाये!

वो मोहब्बत भी बहुत
गहरी होती है,
जिसकी शुरुआत
अक्सर दोस्ती से होती है!

हर दिन ढल जाए तेरा नाम लेकर
हर रात बीत जाए तेरी याद लेकर
अब तो इंतजार है हमें उस वक्त का
जब तुम्हे ले आओ मेरे साथ ले कर।

चाहा है तुम्हे मेरी उम्मीद से ज्यादा
तेरी मुस्कुराहट लगती है चाँद से भी प्यारा
मेरा हर ख्वाब में तुम ही तुम हो अब
तुम्हे सिर्फ हकीकत में चाहता हूँ पाना।

तू संग है तो मंज़िलों की
परवाह नहीं मुझे,
तेरा इन रास्तों में मेरा
हमसफ़र होना ही हसीन है!

Love Quotes for Him in Hindi

मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यही अनमोल है सबसे।

तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी।
लव यू बेबी!

आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।

तुम्हारे हर गम को अपना मैं बना लूं,
तेरे हर दुख को सीने से लगा लूं,
आती नहीं है मुझे चोरी,
फिर भी तेरी आंखों से सारे आंसू चुरा लूं।

love quotes for him in hindi

कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं,
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।

फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।

आपके प्यार का कितना सुकून भरा एहसास है,
आप चाहे मुझसे कितने भी दूर रहते हो,
लगता है जैसे आप हर वक्त मेरे ही पास हो।
लव यू!

सबसे ऊपर तुमको हमने रखा है,
सबसे ज्यादा तुमको हमने चाहा है,
तेरे होने से ही चलती हैं सांसे मेरी,
तेरे बिन दुनिया में सबकुछ सुना है।

जिसके साथ आप हँस सकते हो
उसके साथ पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके साथ आप रो सकते हो
उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं बिता सकते हो।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

करते हैं हम तुमसे मोहब्बत,
हमारी खता यह माफ़ करना,
है अगर बदनाम मोहब्बत हमारी,
तुम प्यार को बदनाम मत करना

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज का यही है पैग़ाम हमारा।

One Sided Love Quotes in Hindi

मिलने,बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है!!

तेरी गलियों से हर रोज गुजरा करता हूँ मैं
तुझे देखने के लिए ही हर रोज जागा करता हूँ मैं
अब तो खुदा भी हैरान हैं मेरी आशिकी देखकर
की हर दुआ में बस तुझे ही क्यों माँगा करता हूँ मैं

एक तरफा मोहब्बत का एक अलग ही अफसाना है,
चेहरे पर झूठी हँसी लेकर आँखो मे आँसू को छुपाना है,
और जिसे चाहते हैं वो कभी मिलता ही नही, फिर क्यों
उस एक ही शख़्स की चाहत मे मरजाना है

वो दोस्त बोलती थी ,और मुझे उससे इश्क़ बेशुमार हो गया
फिर क्या ,खुद को खंजर मार कर गुनेहगार हो गया
और ना चाहते हुए भी उसके लिए बेकारार हो गया
कुछ इस कदर मैं एक तरफा मोहब्बत का शिकार हो गया

उसकी हर खुशी के लिए मेरी जान निसार है।
न जाने फिर क्यों मेरी मोहब्बत से उसे इंकार है,
सुना है किसी ओर को चाहने लगी है वो,
चलो दो तरफा न सही पर,
मेरा एक तरफा प्यार भी तो प्यार है।…

कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैंने
उसकी ना को भी हाँ में बदलना चाहा मैंने
हाँ नाकामयाब हुआ में हर बार
इस बात का गम नहीं
एकतरफा प्यार था मेरा पर किसी से कम नहीं

one sided love quotes in hindi

ना दुनिया की ‘फिक्र’,ना तुम्हें पाने की ‘ज़िद’
पर हर लम्हें मे तुम्हारा ‘जिक्र’
ना बेवफाई का सितम
ना वफ़ा का वादा
कुछ ऐसा था,तुमसे हमारे दिल का नाता ।।

मेरे “”एकतरफा प्यार”” की कुछ यूँ कहानी हुई।
मेरी आँख- आँख कम, ज्यादा पानी हुई।।
कि मेरी ज़िन्दगी भी मुझसे अनजानी हुई।
ये दो लोगों में बँटने से बेगानी हुई।।

मोहब्बत में ना जीत सके,
और नफ़रत में भी हार गए..!!
ये कैसी जंग छिड़ी खुदा,
मेरे अपने ही मुझे मार गए..!!

मोहब्बत के सफर में…
बस यही होता है…
तुम उसके, और वो…
किसी और का होता है…

कुछ लोगों से हमारा कोई रिश्ता नहीं होता,
“”फिर भी वो हमारी जान बन जाते हैं,
“”उन्हें कितना भी वक्त दो, कितना भी प्यार दो,
“”लेकिन उनके लिए हम अनजान ही रह जाते हैं !!

शायद वो एक तरफा प्यार ही था सपनों से
उनके ख्वाब हम देख रहे थे,
पर वो किसी ओर के पुरे होते जा रहे थे

उनकी एक झलक के खातिर
अपनी श्यामे कुर्बा कर बैठे हो
क्या जानते हो उनके दिल का पता
या एक तरफा आशिक़ बन बैठे हो

Ishq की इबादत मे गम के बादल छा जाते हैं
जब पता चलता है जिससे हमनें aashiqi लङाई,
वो किसी ओर से aashiqi कर बैठे हैं।

साथ होने का दिल तो बहुत करता है ……
पर साथ हो नही सकते….
क्यों कि मुझे पता है कि
तुम मेरी कद्र कर नही सकते…..

Funny Love Quotes in Hindi

चैन से सोना है तो जाग जाओ, रिश्तेदार घर आए उससे पहले ही तुम कहीं भाग जाओ

गर्लफ्रेंड ऐसी बनाओ जो हमारे दिल की बात वैसे समझे
जैसे मेडिकल स्टोर वाला डाॅक्टर की राइटिंग समझता है।

एक तरफ दोस्तों के हात पीले हो रहे हैं और दूसरी तरफ एग्जाम दे देकर हमारे हात नीले हो रहे हैं..

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है।

निराश नहीं हुआ हूं जिन्दगी में, मुझे अभी बहुत से काम हैं.
आँखें आज भी खोजती हैं, उस कमीने को जिसने कहा था कि
सरकारी नौकरी मिलना बहुत आसान है।

funny love quotes in hindi

आज तक समझ नहीं आया 🤔
दिल 💖 में तो हड्डी ही नहीं होती 🤷‍♂️
तो साला 🤦‍♀️ टूट कहा से जाता है 😂🤣

जब कोई इतना खास बन जाएं उसके बारें में सोचना एहसास बन जाएं,
तो मांग लेना खुद से उसे ज़िंदगी भर के लिए इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाएं।

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि हशिम्म आमला के
पिता का नाम डाबर आमला और मां का ना शांति आमला है

मुझे लगता था सिर्फ़ सात रंग होते हैं, फिर एक दिन मैं उसके साथ नेल पाॅलिश खरीदने गया

पलट दूंगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा…बस रजाई में से निकलने की ताकद दें दे।

“जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।

ज़रूरत से ज्यादा भगवान को याद नही करना चाहिये,
क्योंकि किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे…

तवे पर पड़ा पाॅपकाॅर्न क्यो उछलता है? बोलो-बोलो? कुछ तो बोलो?
जवाब- तवे पर बैठ कर देखो, पता चल जाएगा

रोक दो मेरे जनाजे को मुझमें जान आ रही है, आगे से दाए ले लो सिगरेट की दुकान आ रही है..

जब लगने लगता है कि जिंदगी में सबकुछ ‘सही से’ चल रहा है,
तभी इयरफोन ‘एक साईड से’ बजना बंद हो जाता है।

ड़र क्या होता है उस लड़के से पूछो जो फोन पर लाॅक लगाए बिना उसे घर छोड़ आया हो

इस कदर उधार लेके खाया है, साहब… कि दुकानदार भी हमारी ज़िंदगी की दुआ करते हैं…

Leave a Comment