Table of Contents
Self Love Quotes in Hindi
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती।
इस बात को हमेशा याद रखें कि आपकी इच्छा के बगैर किसी के पास यह अधिकार नहीं है कि वह आपको हीन महसूस करवा सके।
तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था,
तेरे साथ से ज्यादा, मैं अपने आप के साथ खुश हूं..!!
ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया,
कि जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया..!!
अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए। आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।
ना निभा पाये दोस्ती कोई तुम्हारे जैसी,
बन कर खुद के ही दोस्त तुम देना जमाने में मिसाल ऐसी..!!
खुद से प्यार हम इस कदर करने लगे की अब,
फर्क नहीं पड़ता किस किस की नजरों में हम खटकने लगे..!!
जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
प्यार करना सीखिए, फिर वो खुद से ही क्यों न हो। आजकल नफरत तो हर कोई करता है।
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक से लड़ोगे,
जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान..!!
जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।
मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
गलती इंसानों से ही होती है। आप एक इंसान हैं, तो अपनी गलतियों को भुलाकर इससे कुछ सीखिए और आगे बढ़ते रहिए।
कई अच्छी आदतें है मेरी, जिनकी वजह से में अकसर ही मुसीबत में पड़ जाता हूँ।
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
मैं गलत हो सकता/सकती हूं, लेकिन नकारा नहीं। खराब घड़ी भी दिन में एक बार सही समय बताती है।
सूरज और चांद की ख्वाहिश नहीं मुझे, जहां दिल को सुकून मिले वहीं मेरे खुदा का दर है।
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।
आपको खुद पर आत्मविश्वास न हो, फिर भी आत्मविश्वासी होने का नाटक कीजिए। एक दिन ऐसा आएगा जब आपको खबर तक न होगी और आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा।
जिस जगह जाकर सुकून मिले, उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे, उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है, दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
True Love Quotes in Hindi
अगर जिंदगी दोबारा मिली
तो अगले बार तुझे अपने हक मे
लिखवा कर आएंगे!!
बात ये नही की हमे
आपकी आदत हो गयी है
बात सिर्फ ये है की हम
आपके बिना जीना नही चाहते।
हालांकि तुमने मेरी रूह को छू लिया है
लेकिन तेरा मेरे माथे को चूमना मुझे बड़ा सुकून देता है
कभी किसी का चेहरा देखकर हमने दिल नहीं लगाया
लेकिन तेरी चेहरे की हसी के लिए कई बार जान लुटाई है हमने
जब तुम साथ में होते हो तो
कम्बख्त वक़्त को क्या हो जाता है
बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है
पता नहीं क्यों तुझे एक बार देखने के बाद
सिर्फ तुझे ही बार बार देखने की चाहत होती है
आपको चाहने से पहले हमे किसी भी चीज़ की चाहत नहीं थी
पर जब आप हमे मिले तो ज़िन्दगी की सारी ख्वाहिशें पूरी हो गई
तुमसे ही लड़ते हैं और तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से ज्यादा प्यार करते हैं।
गवाही ना मांग मुझन्से की मै मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं,
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं।
एक तुझपर ही तो जान से ज्यादा
भरोसा है,,,
नही तो दिल जैसी कीमती चीज
कौन किसे देता है..।।
कितनी खूबसूरत होती हैं
ये जिंदगी,
जब इश्क और दोस्ती एक ही
इंन्सान में मिल जाती हैं..,
हर जनम तू मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश..
गलती हो जाती है हमसे
कहा इनकार करते है।
पर अपनी जान से भी ज्यादा
हम तुमसे प्यार करते है।
परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है..
तोड कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है..
मिलो एक बार को तुम शिकत
से एक बात करनी है।
तुझ से गले लग कर तेरी ही
शिकायते हज़ार करनी है
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं।
मत पूछ
की कितनी मोहब्ब्त है…
तुमसे ये बेखबर,,
बारिश की बूदे भी तुझे छू लें,,
तो हम बादलों से जलने लगते हैं।
बात इतनी सी थी की
तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई है की
तुम बिन कुछ अच्छा नही लगता।
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो।
आज एक वादा करो
चाहे हमारे बीच कितनी भी
problems क्यों ना हो
मगर हम कभी बात करना
बंद नहीं करेंगे।
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा कि,
इंतज़ार क्या होता है यूं ही
मिल जाए कोई बिना चाहे तो
कैसे पता चलेगा कि
प्यार क्या होता है..!!
जब हम तुम्हें याद करते हैं.
रब से यही फ़रियाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाए तुमको
क्योंकि ख़ुद से ज्यादा
हम तुम्हें प्यार करते हैं।
मोहब्बत अगर करनी ही है, तो रूह से
करना सीखो चेहरे से शुरू हुई
मोहब्बत अक्सर बिस्तर पर
खत्म हो जाती है।
Love Quotes for Husband in Hindi
दिल की बात कह दूं अगर, तुमको तुमसे चुरा लूं अगर, क्या तुम समझ पाओगे मेरे इशारे, आंखों-आंखों में इजहार कर दूं अगर।
हर जगह जिक्र तुम्हारा सुनती हूं, हर तरफ बस तुम्हें देखती हूं, दीवानी हूं मैं तुम्हारी कब से, आज फिर इकरार करती हूं।
छाया और आत्मा के बीच कुछ अंधेरी चीजों से प्यार किया जाना चाहिए, गुप्त रूप से, मैं कुछ इसी तरह तुमसे प्यार करती हूं।
तुम्हारी खामोशी मेरी जान लेती है, तुम्हारी मुझसे दूरी जान लेती है, तुम पास रहो बस, यही आरजू करती हूं।
बन गई हमारी जोड़ी और हो गई शादी, पति-पत्नी हुए हम और नए जीवन की शुरुआत हो गई।
मैंने तुमको हर जगह देखा है, तारों में, नदियों में, मेरे लिए तुम सब कुछ हो, जो वास्तव में मौजूद है।
तुमको पाया जैसे जहान पा लिया,
ख्वाहिशों का सारा संसार पा लिया,
जी लिया मैंने हर लम्हा तेरे संग पिया,
तेरे होने से जैसे मैंने जीवन का सार पा लिया।
अपना लो मेरी मोहब्बत फिर से,
बना लो फिर से अपना एक बार पिया,
बांहों में भरकर फिर जीवन दे दो मुझे,
छेड़ दो मन का हर साज पिया।
सावन, झूले और तुम,
खुशबू, फूल और तुम,
तुम हर उमंग, तुम हर रंग,
जीवन, सांस और धड़कन तुम।
खुशी है कि तुम हो,
उम्मीद है कि तुम हो,
तुम हो तो सब कुछ पूरा लगता है,
यकीन है क्योंकि तुम हो।
लाइफ की फैंटसी तुम हो,
वाइफ की लाइफ लाइन तुम को,
तुम हो हार्ट बीट और म्यूजिक,
कूल माइंड का सपोर्ट तुम हो।
जैसे आसमां चांद के बिना अधूरा रहता है ना,
तुम बिन मैं वैसी ही अधूरी हूं,
तुम रहोगे पास तो देखना,
तुम से हो कर फिर मैं पूरी हूं।
पति-पत्नी का रिश्ता ताकत भी है,
और कमजोरी भी लेकिन,
तुम मेरी जरूरत हो और हमेशा रहना,
लव यू जानम।
ना चांद की चाहत करती हूं,
न तारों की फरमाइश करती हूं,
तुम मिलो मुझे हर जन्म,
बस यही फरियाद करती हूं।
यदि कोई दिन ऐसा आए,
जिसमें मुझे तुम्हारे बिना रहना पड़े,
तो वह भी मेरे जीवन का अंतिम दिन हो।
मैं आपसे एक आसान जीवन का वादा नहीं कर सकती
या फिर ये कि मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी बनूंगी,
लेकिन मैं आपसे जो वादा कर सकती हूं,
वह यह है कि मैं आपको
हर दिन प्यार हुए सम्मान दूंगी।
आंखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
भगवान ने मुझे पति के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं।
मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियां कोई,
मैं, मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं।
मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी सबसे बड़ी सहूलियत है,
मेरी सबसे मजबूत प्रेरणा, मेरी सच्ची मुस्कान,
मेरा सबसे गहरा प्यार, मेरे पसंदीदा,
हमेशा के लिए मेरे हैं. उनके पास मैं हूँ. पूरी तरह से
मेरे पति ने मुझे हँसाया. मेरे आँसू पोंछे.
मुझे कसकर गले लगाया. मुझे सफ़ल होते देखा.
मुझे असफ़ल होते देखा. मुझे मजबूत बनाया.
मेरे पति एक वादा हैं कि मेरे पास हमेशा एक दोस्त रहेगा
आप एक आशीर्वाद के रूप में मुझे मिले हो।
आप मेरा और बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हो।
आप एक आदर्श पति हो,
आपका मेरी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद्।
आपसे में जो बेशुमार प्यार करती हूँ
और हर वक्त आपकी प्रशंसा करती हूँ..
आप मेरे पति हो इसकी वजह ये नहीं है,
बल्कि इसलिए कि आप ऐसे इंसान हो
जैसा हर आदमी बनना चाहता है।
बेबी, मैं तुम्हारी हूँ और तब तक तुम्हारी रहूंगी,
जब तक आसमान से तारे टूटकर नहीं गिर जाते.
जब तक सारी नदियाँ नहीं सूख जाती.
दूसरे शब्दों में, जब तक मैं मर नहीं जाती