Best Emotional and Motivational Love Quotes in Hindi

Emotional Love Quotes in Hindi

नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,
अब मुझे किसी का इंतजार नही है,
खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,
मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है।

emotional love quotes in hindi

शराफत की इस भीड़ में बेईंमान बहुत है,
यहाँ लोग जिंदगी की हकीक़त से अनजान बहुत है,
कहने को इस जहान में फरिस्ते मिलते हैं,
मगर उन फरिस्ते में से भी यहाँ शैतान बहुत है।

अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है, अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है।

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है।

जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।

दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है।

तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि आपको परवाह भी नहीं है।

उस वक्त जो गुजरी मेरे जेहन पर
तूने भी वह एहसास कर लिया होता,
ये जिंदगी बहुत गम दिया तूने मेरे सीने में
कम से कम मेरी उमर का तो लिहाज़ कर लिया होता।

जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला।

इतनी सी जिंदगी है,
पर ख़्वाब बहुत हैं,
जुर्म तो पता नहीं साहब,
पर इलजाम बहुत है।

दुनिया में सबसे कीमती चीज आँसू है,
क्योंकि ये 1 % पानी और 99 % फीलिंग से बना होता है।

कमजोर होते हैं कुछ इंसान,
जाहा गुस्सा आना चाहिए,
वहाँ रो देते हैं।

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है।

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।

emotional love quotes in hindi

एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए,
तो फिर वह जहर खाए
या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता।

हर बात पर जब छलकने लगे आंखों से आँसू,
तो समझना मजबूत बनने की
जिद में टूट रहा है कोई धीरे-धीरे।

एक गलती
कभी कभी एक गलती से
एक दिल, एक ख़्वाब,
एक उम्मीद, एक भरोसा,
एक रिश्ता
सब कुछ टूट जाता है।

मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही।

जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है,
जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे
की आँखें भर जाए,
और वही पूछे क्या हुआ
और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।

गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले हैं,
लेकिन गलती होने पर समझाकर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं।

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुश्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…

दोस्त अगर रोना आए तो आ जाना मेरे पास
हँसाने का वादा तो नहीं करता,
पर रोऊँगा जरूर तेरे साथ।

कोई नाराज़ हो तो कितनी मिनते करनी पड़ती है,
उसे मनाने के लिए,
और मेरा रब है जो एक आँसू से उम्र भर के गुनाह
माफ कर के मान जाता है।

बहुत खो चुका हूँ,
और खोने की हिम्मत नहीं है मुझमें,
ए खुदा ये कुछ लोग जो मेरे हैं,
उन्हें तो मेरा रहने दे।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तु लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से….

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है।

खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
दुआ मै अपनी माैत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,
पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी।

emotional love quotes in hindi

मेरी जिंदगी बिल्कुल उस कब्रिस्तान की तरह है,
जहाँ लोग तो बहुत है लेकिन अपना कोई नहीं।

तु मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है,
राह-इ-इश्क़ मे खुद को जरूर आजमाऊँगा मै,
कर दिया तुझपे फ़िदा ऐ जान अपना दिल,
के अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाउँगा मै…..

खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है।

हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल मे दी जा सकती है,
पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए।

Love Motivational Quotes in Hindi

लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन जब-जब उसे देखूं , मुझे मोहब्बत हर बार होती हैं_

दिन भी तेरा, हम भी तेरे, एक आस जरुरी लगती हैं अब तेरे बिन तेरे मेरे दिल को, हर साँस अधूरी सी लगती हैं ।

हो कितनी ही मुश्किल
साथ ना छोड़ेंगे तेरा
इस जहाँ में भी और उस जहाँ में भी
होगा दोनों का साथ हमारा

चाहे जो हो हम रिश्ता निभाएंगे
हम वो इंसान हैं
जो बेवफाओं से भी वफ़ा करते हैं
पर तुम तो सच्चे वफादार हो

love motivational quotes in hindi

तू है मेरी मंजिल और
मंजिल से है हमे मोहब्बत
बस तुझे ही पाना है
करते रहते हैं दिन रात बस ये ही दुआ

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।

आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो। 

ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।

कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।

बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके,
खयालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर,
किसी और को देख के मुस्करा न सके

स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से

हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा

नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं। 

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।

काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो

love motivational quotes in hindi

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।

मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर रहकर भी यूँ तू पास नही होता,
इस दिल मे तेरी चाहत कुछ ऎसी बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता

दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे,
शिकायत तक न कर सके,
उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको,
कोई और नहीं कर सकता

Romantic Love Quotes in Hindi

मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।

आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।

romantic love quotes in hindi

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है। 

तुम मुझे अपनी किताब का
कवर बना लो,
बहुत हुई दोस्ती,
अब अपना लवर बना लो।

इतनी बेवफा नहीं,
जो तुम्हे भूल जाऊंगी,
अकसर चुप रहने वाले,
प्यार बहुत करते हैं….

जरूरी नहीं है की
इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के,
महसूस करना भी मोहब्बत है।

अगर तुम्हें याद करने का
कोई मीटर होता न,
तो सबसे ज्यादा बिल,
हमारी ही आता…

कभी कभी किसी शख्स से,
ऐसा रिश्ता बन जाता हैं,
की हर समय सिर्फ
उसी का ख्याल आता हैं।

न चाँद की है चाहत,
न हैं तारो की फरमाइश,
हर जन्म में मिलो तुम,
बस इतनी है ख्वाइश…

आँखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते हैं।

तू पास हैं बस तभी तक ज़िंदगी चाहिए,
तू न मिले तो सांसे भी नहीं चाहिए…

वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।

सुनो अपने दिल में रख लेना,
कोई पूछे तो कह देना,
किरायेदार हैं दिल के…

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…

सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!

romantic love quotes in hindi

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..

यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!

मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।

तुझे चाहने की ही तो
जुर्म किया था,
तूने तो पल पल,
मरने की सजा दे दी…

किसी के साथ
प्यार से मजाक जरूर करना,
मगर किसी के साथ,
मजाक में प्यार न करना….

चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुरा‍हटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!

इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।

तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!

Leave a Comment