If you love someone so much and want to express your love for them, here we have mentioned love quotes in Hindi for you. Expressing love in your own language is a more touching thing. We have also mentioned heart touching and romantic love quotes in Hindi.
We have also shared funny love quotes images in Hindi; take a look below for more messages.
Table of Contents
Love Quotes in Hindi
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी।
इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप I ज्यादा कुछ नहीं TV का Cartoon लगी आप।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती…
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
धड़कने आजाद है,
पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं,
तुम छुपाकर देख लो।
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है !
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे।
तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं।
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला
एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी ,आज कल नजर नहीं आती I
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !
कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की उनके Face पर देने का मन करता है बहुत Hard बहुत Hard…..
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं।
जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं।
आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है।
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है।
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है।
इश्क तो इश्क है, जब होता है,
तो बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी,
पर दो दिल के पास होता है.
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतजार होता है।
किसको क्या बताएं
कितने मजबूर हैं,
हमने जिसे चाहा सच्चे दिल से
आज उसी से दूर है हम..
ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ,
हमें एक दूसरे की कमी बहुत सताएगी,
लेकिन तू बेफिक्र होकर मुझ पर विश्वास करना…
मेरे दिल में तेरी जगह किसी को ना मिल पाएगी.!
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है।
तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे
मिज़ाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने।
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे..
तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है
तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है।
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।
मैं बैचैन सा लगता हूँ,
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में,
वो भीतर मेरे जगती हैं।
Heart Touching Love Quotes in Hindi
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।
दिल का पता खो गया है
जब से तुमको देखा
ये तेरा हो गया है।
हमसे यूँ ना इस क़दर पर्दा किया करें
मोहब्बती है आपके
हमको तो दीदार आपके करने दिया करें।
मेरी ज़िंदगी में दो चिजे जरूरी है एक तू और दूसरा वक्त, तू सिर्फ मेरी है और वक्त मुझे अपना लाना है॥
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं।
उदास न होना हम आपके साथ है
नज़र से दूर पर दिल के पास है
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है।
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते
कुछ रिश्ते अनमोल होते है
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते।
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई।
गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना
किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना
बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना
सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना।
लोग कहते है
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो
वो प्यार की कदर नहीं करता
पर सच तो यह है की
प्यार की कदर जो भी करता है
उसे कोई प्यार ही नहीं करता।
नजर का नजर से मिलना कभी प्यार नही होता
कही पर रुक जाना किसी का इंतजार नही होता
प्यार तो तब तक नही होता
जब तक उसका इजहार नही होता।
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।
जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए,
और आप सिर्फ मेरे लिए।
नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर।
याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और
जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है।
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है.. 💰
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।
इश्क तो इश्क है,
जब होता है,
बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी..❣️
पर दो दिल के,
पास होता है।