Love is the most beautiful thing in this world. When you send love quotes messages to your loved ones and they feel that you care for them. We have already written an article about love quotes, but now we have here we are going to share with you love good morning quotes in Hindi.
We have also mentioned good morning love quotes for GF in Hindi, take a look at them below.
Table of Contents
Love Good Morning Quotes in Hindi
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
एक महकते एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
Itna Intezar To Khud Ki Dhadknon Ka Bhi Nahi
Jitna Aapki Aankhon Ka Karte Hain
Itna Intezaar To Apni Saanson Ka Bhi Nahi Kiya
Jitna Aapki Mulakaat Ka Karte Hain.
Hr subah teri duniya me roshni kar de
Rab tere gam ko teri khushi kar de,
Jab bhi tootne lage teri sanse
Khuda tujhme shamil meri zindagi kr de.
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
GOOD MORNING
चलते रहे कदम किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।
Good morning
इंतज़ार क्या होता है ये न समझाओ जनाब….
उसकी एक आवाज़ की खातिर मैंने नंबर नही बदला !!
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझसे मिलने की जिद करती हैं
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
Good Morning
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
Good Morning
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
Good Morning Dear
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
Good Morning
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
Good Morning
Raat ke bad subah ko aana hi hai,
gum ke bad khusi ko aana hi hai.
kya hua agar hum der tak sote rahe,
पलकें झुका कर सलाम करते हैं, हम तहे दिल से आपके लिए ये दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
Good Morning Quotes For Love In Hindi
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ…
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है… बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई!
आपकी आंखों को जगा दिया हमने, सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने.. गुड मॉर्निंग डियर
वो सुबह नींद से उठकर मुझसे लड़ने आये, तुम कौन होते हो मेरे सपनों में आने वाले
निकालो अपना चांद सा चेहरा… आगोश-ए-बिस्तर से, सुबह तरस रही है तेरा दीदार करने को…. गुड मार्निंग माय लव
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
मेरे साथ तू रहेगा तो जमाना क्या कहेगा, मेरी इक यही तमन्ना तेरा इक यही बहाना
दिल पर ना लीजिये बात यदि कोई इंसान आपको बुरा कहे, क्योंकि ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसे सब अच्छा कहें।
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम
जीवन में सपनो के लिए कभी अपनों को मत खोना
क्योंकि अपनों के बिना सपनो का कोई मोल नहीं
मुझको मुझ में जगह नहीं मिलती
तूं है मौजूद -इस कदर मुझ में,
न झुकने का शौक है न झुकाने का शौक है
कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं
बस उन्हें निभाने का शौक है
गुड मॉर्निंग
सोने लगा हूँ,
ख्वाबों में तुझे देखने की हसरत
लेकर…!
दुआ करना कोई जगा ना दे,
तेरे दीदार से पहले…!!
रूप भी औरत के लिए अजीब सी आफत है,
सुंदर हो तो दुनिया सताती है, न हो तो आईना।
जब रूह में उतर जाता है
बेपनाह इश्क समंदर,
लोगों की सुबह तो होती है
मगर किसी और के अंदर
इश्क़ करके तुजसे ये दिल बेकरार है, तू मेरी जान नही मेरी जान ए जहान है,
देख बार बार तेरा आईना, धोखा ही सही तेरा साथ वाला प्यार तो मेरे साथ है।
दिल के जज्बातों की हिफाजत करें भी तो कैसे,
महफूज तो धड़कन भी नहीं होती है सीने में…!
Good Morning Love Quotes In Hindi
सुबह की प्यारी किरण बोली मुझसे,
उठकर बाहर देखो कितना हसीन नज़ारा है,
मैंने कहा रूक, पहले उसे SMS तो कर लू,
जो इस सुबह से भी ज्यादा प्यारा है,
गुड मॉर्निंग
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
सूरज निकल रहा है पुरव से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये हमारे गुड मॉर्निंग से,
गुड मॉर्निंग जी
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।
चलो दुखों को भुलाकर एक बार फिर जीते हैं, कब तक ऐसे जियेंगे? चलो आज ज़िन्दगी की शुरुआत एक मुस्कुराहट के साथ करते हैं। सुप्रभात।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
Good Morning
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात
काश कोई ऐसी सुबह भी मिले मुझे,
के मेरी आँख खुले तेरी आवाज से।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।
सुप्रभात
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
Good Morning.. Have A Beautiful Day
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
Good Morning
कहने में तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं।
Good Morning
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया।
Good Morning
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
Good Morning Dear
तुम मेरी जन्नत हो और मैं ज़िन्दगी,
भर ख़ुशी-ख़ुशी तुम्हारे साथ रहना चाहूंगी।
Good Morning Dear
सपनों के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह मेरी जान, अब जाग भी जाओ।
Good Morning Dear
मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं,
मुझें तुम, तुम्हारा वक्त, तुम्हारा प्यार चाहिए।
Good Morning Dear
Also, check out the detailed list of Good Morning Love Quotes from here.
Good Morning Images With Love Quotes In Hindi
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम
तुझसे जो इश्क़ है वो बेहद है
क्यूँकि हद और सरहद जमीं की होती है दिल की नहीं
My Good Morning Love
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good Morning
नया सवेरा है नयी सुबह है…
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से …
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
Good Morning
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी ..
Good Morning
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा
Good morning
Lovely Good Morning Quotes In Hindi
उस हकीम ने तो मेरे इलाज की हद ही पार कर दी ,
यू मेरे महबूब की तस्वीर ताब़ीज में डाल दी !!
हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है, सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है, जब भी किसी की याद आती है……. तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है। “सुप्रभात”
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे। मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे। “सुप्रभात”
जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं। सुप्रभात्