Spiritual quotes are very powerful to get peace and love in life. India is known as a spiritual country for thousands of years. Today here we are going to share with you Lord Krishna good morning quotes in Hindi. Indian people worship Lord Krishna. We hope that when you read Lord Krishna good morning quotes, you feel blessed and spiritually inspired.
We have also romantic Radha Krishna good morning quotes, take a look below.
Table of Contents
Lord Krishna Good Morning Quotes In Hindi
जिंदगी में किसी का साथ काफी है कंधे पर किसी का हाथ काफी है दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है अनमोल रिश्तो का तो बस एहसास ही काफी है !सुप्रभात
हर सुबह उठकर यह प्रार्थना करो कि हे प्रभु रात सुख की बीत गई है दिन निकला है मेरी वाणी से मेरे हृदय से मेरी आंखों से मेरे हाथों से किसी का बुरा ना हो सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
सच्चे रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत करने में हैं क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे तो अकेले ही रह जायेंगे सुप्रभात !
उम्मीद.. एक ऐसी ऊर्जा है, जिससे जिंदगी का कोई भी अँधेरा हिस्सा “रोशन किया जा सकता है… सुप्रभात
सेवा करने वाले “हाथ” मंत्र बोलने वाले “होंठो से अधिक पवित्र होते है …. सुप्रभात वंदन
घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं
पर समय तो मुरली वाला ही ठीक करता है
Good Morning
लाख रहे दूरियां तो क्या
याद दिल से किया जाता है
राधे राधे
तुम्हारी किस्मत का लिखा तुमसे कोई छीन नहीं सकता
अगर भरोसा है रब पर
तो तुम्हे वो मिलेगा जो तुम्हारा हो नहीं सकता
राधे राधे
आसमान पे घर बनाऊं ये मेरा मकसद नहीं
तेरे चरणों की धूल ही मेरे लिए जन्नत है
जय श्री कृष्ण
सुबह का पहला पल इस तरह हसीन हो
हाथ में चाय का कप और फ़ोन में तेरी तस्वीर हो
Good Morning
ज़िंदगी भर तो हुई गुफ़्तुगू ग़ैरों से मगर….
आज तक हम से हमारी न मुलाक़ात हुई….!!
Good Morning
जो बुरे वक्त में आपकी
कमियां गिनाने लग जाए
उससे बड़ा मतलबी इंसान
कोई नही है.
सुप्रभात
काश में तेरी आँखों कि तस्वीर बन जाऊँ…
तू मेरा मुकदर में तेरी तकदीर बन जाऊँ…
मेरी साँसे चले तो तेरी धडकने सुनकर…
काश में तेरे हाथों की लकीर बन जाऊँ…
Good Morning
प्रेम और आस्था दोनो पर ही किसी का जोर नही…!!
ये मन जहाँ लग जाए वही पर रब नजर आता है…!!
Good Morning
आपकी घड़ी को तो सुधारने वाले दुनिया में बहुत हैं,
लेकिन आपके समय को सुधारने वाले सिर्फ़ आप हैं
Good Morning
सुबह उठते ही होठों पे तेरा जायका,
और रात को सोते वक्त तेरा ख्याल आता है,
साहब नाम का तो पता नहीं मैं मोहब्बत कहता हूं,
लोग उसे चाय बोलते हैं।
Good Morning
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर…
स्वयं को हल्का कीजिये, क्योंकि ऊँचा
वही उठता है जो हल्का होता है
सुप्रभात
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो,
लेकिन उसे पूरा करने की जिद होनी चाहिये !
सुप्रभात
जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास
सबसे कम शिकायतें हैं वही सबसे अधिक सुखी है
सुप्रभात
भीड़ में सभी लोग अच्छे
नहीं होते और अच्छे लोगों
की कभी भीड़ नहीं होती
सुप्रभात
जब नादान थे तो
रोज ज़िंदगी के मजे लेते थे।
समझदार हुए तो
ज़िंदगी मजे ले रही हैं।
GOOD MORNING
Romantic Radha Krishna Good Morning Quotes
दूर होकर भी जो समाया है मेरी रूह में
पास वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होगा
जय श्री राधे कृष्णा
राधा कृष्ण का मिलन तो बस बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
राधे राधे
ख़ामोश आँखों में और कितनी वफ़ा रखूँ….
तुम को ही चाहूँ…. और तुम्हीं से फासला रखूँ….
Good Morning
जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती है,
यकीन मानो वो हमेशा निभाई जाती है।
Morning
जो पा लिया वो मोहब्बत ही क्या…
जो सुलगता रहे वहीं लाजवाब इश्क है. ..
तेरा इश्क़ ले गया मुझे खुदा के क़रीब…
तुझे पाने की ज़िद में.. मैं ने सज़दे बढ़ा दिए…
Good Morning Radhe Radhe
तुम्हें ही सोचेंगी और तुम्हारा ही ख्याल करेंगी
ये ख़ामोशियाँ मेरी देख लेना एक दिन कमाल करेंगी
पता हैं हमे प्यार करना नही आता सांवरे पर
जितना भी किया हैं सिर्फ तुमसे ही किया हैं।
बन्दिशों में रहोगे तो तड़पते रह जाओगे,
बे-खौफ मोहब्बत का मजा़ ही कुछ और है…!!
बड़ी महफूज गिरफ्त पायी हैं तुमने मेरे दिल में,
यहा से तुम्हें कोई रिहा नही करवा सकता किसी भी जमानत पर
दिल में छुपा रखी है,,,मोहब्बत कालेधन की तरह ,
खुलासा नहीं करते कि कहीं हंगामा ना हो जाये ‼️
तुम से बिछड़ के हम भी मुकद्दर के हो गए
फिर जो भी दर पे मिला है उसी दर के हो गए
Radha Krishna Good Morning Quotes
जिस पर राधा को मान
जिस पर राधा को गुमान है
यह वही कृष्ण है जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान है
राधे राधे
मेरी जिंदगी का ..
बेहतरीन पन्ना हो तुम…ख्वाब ही
सही ..मगर मेरी तमन्ना हो तुम…
रिश्ते मोहताज नहीं गुफ्तगू और मुलाकातों के,
काफ़ी हैं अहसास मौजूदगी का .. तेरी गैर मौजूदगी में भी
Love You Hamesha
तारीखों मैं तय नही होती इश्क की मौजूदगी ,
बिखरना पड़ता है किसी को रूह से चाहने के लिए..!!
मै तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूं ..
मगर जाना जुल्म ये है कि बेमिसाल हो तुम
नजर नहीं आते ना आओगे फिर भी,
इंतजार क्यो है…!!
तुम ही बताओ हमें तुमसे…
इतना प्यार क्यों है…!!
राधा की चाहत है – श्रीकृष्ण
उसके दिल की विरासत है – श्रीकृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण , राधे कृष्ण
जिसके मन का भाव सच्चा होता है
उसका हर काम अच्छा होता है
राधे राधे
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये प्रेम तो वो है जो
महसूस किया जाये प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये।
संसार तुम्हे नहीं पकड़ता तुमने ही संसार को पकड़ा है
मकान टुटा जाते है तो तुम रोते हो लेकिन जब तुम चले
जाओगे तो मकान से एक भी अंशु नहीं गिरेगा मकान
को कुछ फर्क नहीं पड़ता।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका
गोरीजैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का
प्यार और तकदीर कभी साथ – साथ नहीं चलते
क्योकि जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होता
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य
करना चाहिए परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।
Good Morning Quotes With Lord Krishna Images
नर्क के तीन द्वार हैं वासना, क्रोध और लालच….
जो व्यक्ति अपने कर्म से विमुख हो जाता है, उसका भगवान भी आदर नहीं करते है।
किसी जीव को कष्ट देकर तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो। ।
इच्छाओं का त्याग करना ही, खुशी का सबसे बड़ा कारण है।
मन अशांत है, और नियंत्रित करना कठिन है, किन्तु प्रयास करने से इसे शांत किया जा सकता है।
इंसान अपने विचारोंसे बनता है। जैसा वह सोचता है वैसा ही वह बनता है।
Radha Krishna Good Morning Quotes In Hindi
बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात
याद आयी फिर वोही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत
शुभ प्रभात
सत्य की इच्छा होती है कि
लोग उसे जान लें
जबकि असत्य की इच्छा होती है कि
कोई उसे जान न लें
गुड मॉर्निंग
प्रेम का अनुभव ही परमात्मा का प्रमाण है
कहीं भी प्रेम की झलक मिल जाए तो
निश्चिन्त हो जाना कि परमात्मा है
शुभ प्रभात
वक्त मिले तो पढ़ लेना रिश्तों की किताब खोल कर
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है
राधे राधे
हर चीज़ एक हद में अच्छी लगती है पर
तुम हो जो बेहद अच्छे लगते हो
राधे राधे
हे मेरे गिरधर
ठहराव तुम्हारा ही है
मेरे दिल के आशियाने में
तेरे सिवा और कौन रह सकता है
प्यारे इस गरीबखाने में
जय श्री राधे राधे
ईश्वर कभी नहीं कहता कि मैं सब बदल दूंगा
वो हमेशा कहता है तू जो करेगा मैं उसे संभल लूंगा
राधे राधे
बिना हक़ का जब लेने का मन होता है
वहां महाभारत की शुरुआत होती है
जब अपने हक़ का छोड़ देने का मन होता है
तब रामायण की शुरुआत होती है।
सुप्रभात