Shayari is one of the best ways to express your feelings. Here we have collected the best good night Shayari messages and SMS for you. You can share these good night Shayari in Hindi with everyone.
Table of Contents
Good Night Shayari
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
“ख्वाब वो नहीं होते, जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते…
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स!”
“रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी और से Good Night कहने आया है………..!!”
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
“उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।”
“जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।”
“इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।”
“जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है!
शुभ रात्रि”
Good Night Shayari in Hindi for Friends (Dost)
“दिलो जां में समाये है आप हमारे
कैसे कह दे हमें आपसे प्यार नहीं
शुभ रात्रि शब्बा ख़ैर डिअर दोस्त
इश्क़ के मरीज़ है पर गुनहगार नहीं…!”
“कितनी जल्दी ये शाम आ गई, गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में, चांद को देखा तो आपकी याद आ गई|
शुभ रात्रि”
“जीना सब चाहते है मगर
रास आये ज़िंदगी तब न
मोत तो लेकर ही आती है बहना
बो आहात के आये तब न…!”
“हम तेरे बिन अधूरे है
तेरी दोस्ती के बिन अकेले
कल मिलेंगे गुड नाईट दोस्त मेरे
न भूलना हमें हम रह जायेंगे अकेले…!”
“रब मेरे दोस्त पर सदा मेहर वां रहे
चाहे ये जान भी उसकी जान रहे
शब्बा ख़ैर गुड नाईट हमसफ़र दोस्त
तू सफल हो इतना तेरे कदमों में जहाँ रहे…!”
“दुआ के साथ रात की शुरुआत हो
ख़ुशी के साथ बात की सुरुआत हो
गुड नाईट हमसफ़र दोस्त मेरे
तेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी की बरसात हो…!”
“चाँद से मिले नूर सितारों से ख़ुशी
सदा मस्ती में रहे तेरी ज़िंदगी
शब्बा ख़ैर गुड नाईट डिअर दोस्त
खूबसूरत से भी खूबसूरत हो तेरी ज़िंदगी…!”
“मुसाफिर हमसफ़र चाहता है
रास्ता बस सफर चाहता है
बहुत खूबसूरत हो गुड नाईट दोस्त
ये दोस्त बस तेरी दोस्ती चाहता है…!”
Good Night Shayari in Hindi 140
“सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये ! “शुभ रात्रि “”
“रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं!”
“हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो!
“शुभ रात्रि “”
“रब तू अपना जलवा दिखा दे
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे!
“शुभ रात्रि “”
“क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों,
चलो जी भर के सोया जाए।”
“चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए
हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं !“शुभ रात्रि “”
“आज कितने दिनों के बाद हुई ये बरसात हैं
याद दिलाती आपकी हर एक बात हैं
मुझे मालूम हैं आपकी आँखों मैं हैं नींद
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीं रात हैं!
“शुभ रात्रि “”
“उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
शुभ रात्रि”
Also, check out the detailed list of Good Night Quotes in Hindi from here.
Good Night Shayari in English
“Tera aana mere sapno mein aam sa ho gaya,
Tu meri zindagi ki khubsurat shaam sa ho gaya,
Jee na sake hum ek pal bhi tere bina
Tu kuch yun meri jaan ka hissa adha sa ho gaya.”
“Har raat ko tera khayal,
Khubsurat bana jata hai,
Yu hi nhi hum sukun ki neend sote
Tera pyar hume sulata hai.”
“Ishq mohabbat pyar mein rakha nhi kuch khas hai,
Dosti hi apne liye sab se khubsurat ehsaas hai,
Hamara din raat sabse badiya aaj hai,
Kyoki Sab se ache dost hamare paas hai.”
“Haseen khawab ban ke wo aate hai,
Hamari khamosh raat ko mheka jate hai,
Mana satate hai hume khawabo m bhi aa ker
Per pyar wo Beintehaa jata jate hai.”
“Muskura ke khwabon ke intezaar mein sote hai,
Hum sare yaaron ke naam le kar sote hai,
Pata hai hogi party khwabon mein badi
Isliye roz hum bade araam se sote hai.”
“Raat chahe kaisi bhi ho,
Tera khayal usse khubsurat bana deta hai,
Mere har sapne ko tera pyar
Khubsurti se saza deta hai.”
“Raat hamari koi tanha nhi hoti,
Tera eshaas sath hota hai,
Khubsurat hota hai hamara har khwab
Kyoki bas tere pyar se bhara hota hai.”
“Meri zindagi ke sare chaand tare,
Sab hai mere dost sare,
khushnaseeb hun mein duniya mein sab se
Jo khuda ne diye mujhe itne yaar pyare.”
Good Night Shayari Funny
“एक बार जान मांग कर तो देख,
कभी मुझे याद कर के तो देख,
अगर तू याद करे और मैं ना आउ तो समझ लेना,
बाबू सो रहा होगा और फ़ोन साइलेंट पे पड़ा होगा।
गुड नाईट……”
“मकते चांद को नींद आने लगी
आपकी खुशी से दुनिया जगमग आने लगी
देख कर आपको हर कली मुस्कुराने लगी
आप तो इतनी फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी!
Good night “
“दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए, एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए..!! Good Night”
“मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी!”
“रात में सबसे जयादा मज़ा कब आता है ?
जब किसी सोते हुए को उठा कर पूछा जाये,
सो गए थे क्या ? गुड नाईट कहना था…!”
“मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल के, तकिया मोड़ के सोया करो,
क्या पता हम आ जाये तुम्हारे खयालों में,
बिस्तर पे थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो।”
हाल कैसा है जनाब का, क्या ख्याल है आपका, हम तो सो गये हो हो हो…तुम भी सो जाओ हा हा हाGood night friends
“अगर हर सब्जेक्ट का सिलेबस मिनी स्कर्ट जितना छोटा हो जाये,
तो कितना मज़ा आ जाये,
छोटा होने पे लोगो का इंटरेस्ट बन जाये,
और जरूरी चीज भी कवर हो जाये।”
Good Night Romantic Shayari
“हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर….!”
“मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!
Good Night”
“तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!”
“मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!”
“चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!”
दिल की किताब में गुलाब उनका था,रात की नींद में ख्वाब उनका था,कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था! Good night & sweet dreams
जब रात को उसकी याद आती है, सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आती है… खोजती हैं निगाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है। Good night & sweet dreams
चारो तरफ है फैली Moon,मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,तकिये को गले लगा के सोना Tight,बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला ! “Good NightGood night & sweet dreams
Romantic Good Night Love Shayari
रात गुमसुम है मगर चांद खामोश नहीं, कैसे कह दूं फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आंखों की गहराई में आज, आंखों में नींद है, मगर सोने का होश नहीं। Good night & sweet dreams
इस से पहले की रात हो जाए,क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए! Good night & sweet dreams
“रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!”
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे… चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। Good night & sweet dreams
“हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,
गुड नाईट जान….!”
ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए, ये तारे लोरी गा कर आपको सुलाएं… हों आपके इतने प्यारे सपने यार, कि नींद में भी आप मुस्कुराएं। Good night & sweet dreams
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे, चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे…!
अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,मेरी तो हर रात तन्हा होती हैतुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो! Good night & sweet dreams
Radha Krishna Good Night Shayari
“कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।”
“हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।”
“राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।”
“कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।”