Table of Contents
Good Night Sad Shayari 2 Line
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा, मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!Good Night
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है कहने को बहुत दूर है मुझसे, फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया हैअपने आप को नींद के हवाले कर दो – Good Night
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
Good Night.
रात एक ख़्वाब को, हक़ीकत होते देखा,
तुम्हें सोचा, तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पाया।
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ,
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे..।।
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है..!!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है…
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!!
चाँद को बैठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम,
कर गई ये रात सुहानी, मेरे प्यार भरे सपने अब आपके नाम।
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया..!!
चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ,
बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए… Good Night
Good Night Bewafa Shayari
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में, उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं। Good Night My Sweet Heart
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..
अर्ज़ किया है-
आपकी नींद ख्वाबों से भर जाये,
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से संवर जाये।
चाँद की चांदनी चेहरे पे बिखर जाये ,
और हुसन आपका एकदम निखर जाये।
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं, नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!! Good Night My Sweet Heart
हर रात के बीतते ही
आपकी ज़िन्दगी की वो रात चली जाती है
जिसमे आप हंस सकते थे
इसलिए हंस लिया करो
लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी, रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा हैं..।। Good Night
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती। Good Night My Sweet Heart
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों …
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
चर्चा हो रही थी मोहब्बत लिखने वालो की,स्याही भटक गई तेरा नाम लिखते लिखते..
Good Night Sad Shayari Image
खुवाब भी सायद कांच से कमजोर होते है
हर रोज़ बिखर जाते है इन आँखों को खुलने से पहले
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी
की हर रात में भी याद आये उसकी
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
रात को मेरा नाम ले के सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
If you like the good night sad Shayari article, then share this Shayari with your friend.