If you are looking for a good night sad shayari, then you are at the right place. Here we have collected one of the best good night sad Shayari in Hindi. You can share these Shayari on social media or on WhatsApp to express your feeling and to release your frustration.
When your girlfriend or your friend breaks up with you, you feel very sad. In this case, you can also use this Shayari to express your feeling. Below we have mentioned more good night dard bhari Shayari; take a look.
Table of Contents
Good Night Sad Shayari
Teri yaad mein doobe rahe ham,
Sari raat khud se ruthe rahe ham,
Dekha sab ne hame muskurate hue
Per ander ander hi se tootte rahe ham.
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये! शुभ रात्रि.
Her raat hum kuch alfaaz likhte hai,
Beete hue kal ke kuch khayal likhte hai,
Teri yaad mein beet jati hai raat hamari
Or Sari raat Toote dil se apne jazbat likh lete hai.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Har raat tanhaiyo mein ghir jate hai hum,
Or aansu aa jate hai teri yaad mein,
Raat dhalti rahti hai khamoshi se
Or hum tootte rehte hai tere intezar mein.
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Chaand Ki Chaandni Se Ek Palki Banai Hai,
Yeh Palki Hum Ne Taaro Se Sajai Hai,
Ai Hawa Jara Dheere Dheere Hi Chalna,
Mere Dost Ko Badi Pyari Neend Aayi Hai.
Good Night and Sweet Dreams..!!
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
Tanha Raat Mein Jab Humeri Yaad Sataye,
Hawaa Jab Aapke Baalon Ko Sehlaaye,
Kar Lena Aankhein Band Aur So Jana,
Shayad Hum Aapke Khawabo Mein Aa Jaaye.
Good Night & Sweet Dreams.
Tanha raat me tanha rehte hai,
Bas aansu hai jo har lamha sath rehte hai,
Koshish karte hai raat inhe rokne ki
Par yh hai ki bas bahte rehte hai.
Haar raat teri yaad chale aati hai,
Tere sath beeta har lamha batati hai,
Har bar ki tarha toote dil me uthta hai dard
Or har bar ki tarha raat aansuo me beet jati hai.
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
Good Night Shayari Sad
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
Har raat jhuti tasali dete hai,
Dil ko apne uske lout aane ki baat kehte hai,
Ander hi ander jaante hai wo bhula chuka hai humko
Par aaj bhi ek chhoti si umeed liye hum jeete hai
Pura din muskura lete hai,
Raato ko tanhaiyon mein aansu bha lete hai,
Toota hua dil apna hum seene meine lekar
Sara din yun hi bitaa lete hai
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि।
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है
कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोच और कभी छोटी सी बात से इन्सान बिखर जाता है! शुभ रात्रि
फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था, सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था। शुभ रात्रि
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I
Good Night Sad Shayari in Hindi
नफरत को हम प्यार देते है
प्यार पे खुशियाँ वार देते है
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना
ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है…!!!
शुभ रात्रि दोस्त
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है…!!!
शुभ रात्रि
गुनाह किये होते, तो मांफ भी हो जाते साहिब, ख़ता तो मुझसे ये हुई,कि उनसे इश्क़ हो गया। शुभरात्रि
कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा, मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं। शुभ रात्रि
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!!
Good Night
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती
रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
अपना हम सफ़र बनालो मुझे तेरा ही साया हूँ अपना लो मुझे
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा
तो आ जा मेरे सपनो में या बुला लो मुझे
देखा फिर रात आ गई
गुड नाईट कहने की बात आ गई
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने Sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
Good Night Dard Bhari Shayari
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
बीते लम्हों की यादें, तेरी परछाई झलके चांदनी के नूर में।
घुटती है ज्यों ज्यों रात, मेरी तन्हाई आती है और सुरूर में।
आपसे दूर रहके भी आप को याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने।
तरस नहीं मेरी आँखों पर, करवटें बदल कर ढल रही रात है।
बेचैन किया दिल को, आँखों में आने दे ना नींद तेरी याद है।
तेरी यादों का कारवाँ चला आता, रात काली हो के भी खास है।
के तू दूर बहुत है मुझसे, फिर क्यों तेरे पास होने का अहसास है।
सुना था प्यार अंधा होता है
मगर इस अंधे प्यार ने तो मुझे
पूरी दुनिया दिखा दी।
तेरे ना होने से कुछ नहीं बदला
बस कल जहाँ दिल होता था
आज वहाँ दर्द होता है
रात हुई है सो जाओ सपनो में खो जाओ,
उन सपनो में मुझे खुदा से मानगो,
और ज़िन्दगी भर के लिए मेरे हमसफ़र हो जाओ।
रोज़ पिलाता हूँ
एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है
मरता ही नहीं है
खिले थे कभी तुमसे, आज सिमट गए हैं छुईमुई से ढलती रात में।
भाती थी बरखा मुझे, बिन तेरे भीगने का दिल ना चाहे बरसात में।
आँखों का काजल चुराया, तुमने मेरे दिल का करार।
लम्बी कटती हैं रातें, के हर पल होता है तेरा इंतजार।
तन्हाई की दीवारों में कैद जिंदगी, सिसकियों भरी रात रह गई राज।
कभी तो मुझे चाहा बहुत, मेरी हसरत जगा के तूने क्यू बदला मिजाज।
हकीकत तुम हुए ना सपने मेरे, ख्वाबों की दुनिया में जी रहे हैं।
सुलगती हैं रात, धधकता है दर्द-ए-इश्क़, तन्हां वो दर्द सी रहे हैं।
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।