Romantic and Emotional Good Night Quotes in Hindi

If you are looking for Good Night Quotes in Hindi, then below, we have collected one of the best Hindi Good Night Quotes for you.

You can share these goodnight quotes with your friends and family on WhatsApp and social media.

Good Night Quotes in Hindi

इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप ! — शुभ रात्रि… गुड नाईट !

ए पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी। Good Night !! दिल…Good night & sweet dreams

Good Night Quotes in Hindi

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है !
शुभ रात्रि !

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं !

जिंदगी छोटी नहीं होती बस ख्वाहिश बढ़ जाती है !
शुभ रात्रि !

हमें हर संभल को, समय देना चाहिए, क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो !
शुभ रात्रि !

Romantic Good Night Quotes in Hindi

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें… बहुत लंबी हैं घड़ियां इंतज़ार की, करवट बदल- बदल कर कैसे कटेंगी ये रातें। Good night & sweet dreams

Romantic Good Night Quotes in Hindi

दिल की किताब में गुलाब उनका था,रात की नींद में ख्वाब उनका था,कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था। Good night & sweet dreams

रात गुमसुम है मगर चांद खामोश नहीं, कैसे कह दूं फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आंखों की गहराई में आज, आंखों में नींद है, मगर सोने का होश नहीं। Good night & sweet dreams

शुगर का डर … लोगों में इतना बढ़ गया है … मीठा खाना ही नहीं … मीठा बोलना भी बन्द कर दिया है … शुभ रात्रि

ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए, ये तारे लोरी गा कर आपको सुलाएं… हों आपके इतने प्यारे सपने यार, कि नींद में भी आप मुस्कुराएं। Good night & sweet dreams

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

चारो तरफ है फैली Moon,मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,तकिये को गले लगा के सोना Tight,बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला Good NightGood night & sweet dreams

Also, check out the detailed list of Good Night Blessings from here.

Emotional Good Night Quotes in Hindi

ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है कहने को बहुत दूर है मुझसे, फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है। शुभ रात्रि।

Emotional Good Night Quotes in Hindi

फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो। शुभ रात्रि !

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

आज की रात सुंदर सपनो के साथ आपको दिल से – गूड नाईट

कभी कभी धोखा शरीफ़ दिखने वाला चेहरा भी दे देता है
क्योकि हर चमकने वाला चीज सोना नही होता है ।

हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये, जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये, कर रहा होगा कोई इंतजार आपका, हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये… Good Night !

इस प्यारी सी रात मे, प्यारी सी नींद से पहले, प्यारे से सपनों की आशा मे, प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि !

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
शुभ रात्रि !

ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है
परंतु इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है!
शुभ रात्रि !

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

हर कदम हर पल साथ हैं
दूर होके भी हम आपके पास है
आपको हो न हो पर हमें आपकी कसम
आपकी कमी का हर पल एहसास है!
शुभ रात्रि !

किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है। शुभ रात्रि

नींद आंखें बंद करने से नहीं
नेट बंद करने से आएंगे!
शुभ रात्रि !

दिल में बुराई रखने से बेहतर है,
आप अपनी नाराजगी जाहिर कर दो !
शुभ रात्रि !

बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली काली रात में !
शुभ रात्रि !

Good Night Images with Quotes in Hindi

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!

Good Night Images with Quotes in Hindi

कोई दौलत पर नाज़ करता है, कोई शोहरत पर नाज़ करता है, जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज, वो किस्‍मत पर नाज़ करता है। शुभ रात्रि… गुड नाईट

Good Night Images with Quotes in Hindi

इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप!! — शुभ रात्रि… गुड नाईट !

आपके… बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे, आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है, खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं, पर आप चैन से सो जाऍं इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं। शुभ रात्रि… गुड नाईट !

आसमां से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, वैसे तो मुझको सभी दोस्‍त प्‍यारे हैं, पर आपसे प्‍यारा कोई नहीं! शुभ रात्रि… गुड नाईट !

Good Night Images with Quotes in Hindi

चॉंदनी बिखर गयी है सारी… रब से है ये दुआ हमारी… जितनी प्‍यारी है तारों की रोशनी आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी.. !शुभ रात्रि… !

जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है! शुभ रात्री !

Good Night Images with Quotes in Hindi

Sweet Good Night Quotes in Hindi

हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…! शुभ रात्रि !

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ…गुड नाईट !

Sweet Good Night Quotes in Hindi

मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी, कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ… शुभ रात्रि !

सितारों में अगर नूर न होता..तन्हा दिल मजबूर न होता..हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..अगर आप का घर दूर न होता…गुड नाईट !

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए, जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।

Good Night Motivational Quotes in Hindi

चाँद को बिठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम, आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए, एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम…गुड नाईट !

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा, दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा…गुड नाईट !

Good Night Motivational Quotes in Hindi

जब किसी की याद सताए, हवा जब बादलों को सहलाए, कर लो आँखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिस का है खयाल, वो ख्वाबों में आ जाए…गुड नाईट !

तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…गुड नाईट !

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को, हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता…Good Night & Sweet Dreams!

इससे पहले के रात हो जाये, क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये, अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो, जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये! गुड नाईट !

Good Night Love Quotes in Hindi

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।

Good Night Love Quotes in Hindi

अमीर के जीवन मे जो महत्व “सोने” की “चैन” का होता है.. गरीब के जीवन मे वही महत्व “चैन” से “सोने” का होता है…Good Night!

खुब सुरत वो पल होता है जब दोस्तो का साथ होता है ।
उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है जब वे दूर होकर
भी अपने दोस्तो को याद करते है ।

तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो, वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो, तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो, बस यही दुआ है हमारी कि तेरी खुशियां कभी कम ना हो…शुभ रात्रि !

देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना… Good Night!

Sad Good Night Quotes in Hindi

अगर आंसु ना होते तो ये आंखें न होती अगर दुख न होता तो खु़शी की कीमत न होती ।
अगर बोलने पर ही सब कुछ मिल जाता तो भगवान की कभी जरूरत नही होती ।

Sad Good Night Quotes in Hindi

रात क्या आयी दिन को भूल गये चाँद क्या आया सुरज को भूल गये
माना हमने गूड नाईट नही कहा तो क्या हमे भूल जाओगे ।

3 thoughts on “Romantic and Emotional Good Night Quotes in Hindi”

  1. bahut hi achche aapne good night quotes share kiye hain aapne. but mera favourite quotes aapke sath zarur share karunga.

    खुब सुरत वो पल होता है जब दोस्तो का साथ होता है ।
    उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है जब वे दूर होकर
    भी अपने दोस्तो को याद करते है

    isi tarah ke amazing post share karte rahiye. thanks

    Reply
  2. हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
    हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
    हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
    आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है.

    This is very nice Line

    Reply

Leave a Comment