On the occasion of Gantantra Diwas (Republic Day), we have shared Gantantra Diwas shubhkamnaye messages with you. You can share Gantantra Diwas ki hardik shubhkamnaye messages with your loved ones.
Also, check out Gantantra Diwas status video from below.
Table of Contents
Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye
“चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।
|| गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||”
“इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना||
|| गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ||”
“ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे,
दिलो मैं कालिस है, निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है, बचालो इसे।
जय हिन्द, जय भारत।|
| वन्दे मातरम् ||”
Check out more about republic day wishes in detail.
“तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं”
“ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“अलग है भाषा,
अलग है धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे देश की शान है,
तिरंगा हमेशा ऊंचा रखना, जब तक तुम में जान है
॥गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक बधाई॥”
“राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान, रचा गया इतिहास
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
हैप्पी रिपब्लिक डे”
“वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“२६ जनवरी पर
आपके पास हर ख़ुशी आये,
आपको मेरी तरफ से
२६ जनवरी की शुभकामनायें।”
“आओ संविधान को याद करें
हर जन तक इसकी आवाज भरें,
२६ जनवरी का मौका है
वीर शहीदों की शहादत पर नाज करें।”
“यह आन, बान और शान का तिरंगा है,
यह हर देशवासी के
देशप्रेम और अभिमान का तिरंगा है।
Gantantra Diws ki Shubhkamna!”
“हाथ में तिंरगा और छीने में जोश है,
भारत के आगे हर दुश्मन के उड़े होश है।
सभी देशवासियों को गणतंत्रता
दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें।”
Check out more about republic day status in detail.
“आओ इस दुनिया को दिखाएँ
कि कौनसी ताकत है हम,
हम विश्वगुरु है,
नहीं है किसी से कम।
हैप्पी रिपब्लिक डे”
“सर्दी का है मौसम
और आया गणतंत्र,
देश मेरा रहे सबसे आगे
यही है देशप्रेम का मंत्र।
रिपब्लिक डे की शुभकामना!!”
“राष्ट्र के प्रति प्रेम जतायें,
हर घर में तिरंगा लहरायें,
आओ सब मिलकर
लोकतंत्र का पर्व मनायें।
आपको 26 जनवरी की बधाई”
“हमारी ख़ुशी में ही है देश की ख़ुशी,
आओ काम करें अच्छा छोड़ कानाफूसी,
देश है महान फिर भी करें इसकी शान ऊँची।
हैप्पी रिपब्लिक डे टू ऑल!!!”
Check out more about republic day quotes in detail.
Gantantra Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
“ना पूछो ज़माने से कि
क्या है हमारी कहानी,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब है हिन्दुस्तानी।
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई”
“देश मेरा हर काम में है अव्वल
चाहे वो हो अंतरिक्ष या समुद्र,
लोकतंत्र का सच्चा अर्थ है हम
हम है दुनिया का ज्ञान समुद्र।
A Very Happy Republic Day to You!”
“मिलता नहीं सुकून
चाहे घूम आएं विदेश,
सबसे प्यारा सबसे न्यारा है
अपना प्यारा देश,
मुबारक हो आपको गणतंत्र दिवस की
यही है हमारा आपके लिए रिपब्लिक डे संदेश।”
“खाक हो जाए ऐसा जीवन
जो देश के काम न आ पाएं,
आने दो जितने भी दुश्मन आये
आकर आज हमें जरा आजमाएं।
26 January Ki Shubhkamnaye”
Check out more about republic day shayari in detail.
“हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2023″
” ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं”
“मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day”
“देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day”
“ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई”
“ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Check out more about slogan on republic day in detail.
Gantantra Diwas Status
लड़ें वो वीर ~ जवानों की तरह, ठंडा खून #फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश #आज़ाद हुआ !!
!! कुछ कर गुजरने की गर #तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ ~दुनिया 🌍 की महफिल में !!
“चले आओ मेरे #परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की ~मिट्टी से खेलो, क्या रक्खा है ~दूर-दराज़ में..”
“जश्न ~आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से ~मोहब्बत थी, हम वतन के #मतवालों को !!”
“बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
“जहां हर दिन एक उत्सव है,
हर दिल मे को मांग है,
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर,
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश।”
“विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिंदुस्तानी है |”
Check out more about republic day message in detail.
“अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!”
“मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है”
“देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..”
“जिंदगी क्या है वो तो #सब जीते हैं,
हम तो तेरी ~मिट्टी के काफिर
बन तेरे इश्क में दफनाये जाते हैं”
“मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी हैं
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी हैं
भारत माता की जय”
“इतना ही कहना काफी
नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ
देश कहे हम उसकी शान है |”
Gantantra Diwas Status Video
Gantantra Diwas Par Shayari
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है…
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए…
“जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता।”
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
पैसे की चाह में देश छूट गया , ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया आज जब तिरंगा देखा मैंने, मेरे वतन की याद आने लगी आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने, मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना देश हैं कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
“गंगा, यमुना यहां नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा।
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा।”
Check out more about republic day thought in detail.
Gantantra Diwas Shayari Hindi
“असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम
लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
“तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून है हमें!”
“वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए”
“याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है”
“जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पायी है हमने आजादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर”
“जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||”
“आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2023 की शुभकामनाये.”
“दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.”
“हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है;
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है;
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार;
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
गणतंत्र दिवस की बधाई !”
Gantantra Diwas Quotes In Hindi
“सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं”
” इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का |”
“माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा”
“न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं”
“आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी”
“शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं”
“आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !”
“इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!”
“कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!”
“आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!”
“मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!”
“ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!”
“भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम”
We hope that you guys love these quotes. If you love these, Gantantra Diwas ki hardik shubhkamnaye article, then share it with your friends and family.