Friends play a very important role in our life. They also help you in your bad time. Today we have shared friend good morning quotes in Hindi. You can share these good morning messages with your friends who you love the most.
Here we have also shared the special friend good morning quotes in Hindi. You can also share these quotes with your friend. Take a look below.
Table of Contents
Friend Good Morning Quotes in Hindi
हमारी दोस्ती यूही बनी रहे सदा के लिए, हमारे बीच यूही भाईचारा बना रहे सदा के लिए।
मेरे दोस्त तो हमारे दिल के सबसे करीब हैं, इनके बिना जीना तो मेरे लिए बहुत मुश्किल हैं।
पलके झुका कर सलाम करते हैं हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good Morning Dost
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना लहू बन कर मेरी रग रग में बहना दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त
अगर इस दिल का कहा मानो तो एक काम कर दो अपने दिल में छुपी मोहब्बत को मेरे नाम कर दो अपने इस दोस्त पर बस इतना सा एहसान कर दो मिलो एक सुबह को और शाम कर दो
गुड मॉर्निंग दोस्त
जब भी खुद को कमजोर और बेसहारा समझता हूँ, तो फट से मैं अपने दोस्तों को याद कर लेता हूँ।
जिंदगी में पैसा कमाना बहुत आसान हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त कमाना बहुत मुश्किल।
जब तक हमारी सांसे चलती रहेंगी, तब तक हम अपनी दोस्ती दिल से निभाते रहेंगे।
मेरे लिए खुशियों का खजाना तो मेरे दोस्त ही हैं, जिंदगी में जब भी मुश्किलें आते हैं तो मेरा साथ बखूभी निभाते मेरे दोस्त ही हैं।
इश्क़ नहीं हम दोस्ती करते हैं, इश्क़ में नहीं बल्कि हम दोस्ती में जान देने को तैयार रहते हैं।
दोस्तों के लिए तो अपनी जान भी हाज़िर हैं, हम इश्क़ करने में नहीं दोस्ती निभाने में माहिर हैं।
जिंदगी हसीन दिखने लगती हैं जब दिल से दोस्ती निभाने वाले दोस्तों की जिंदगी में तादाद बढ़ने लगती हैं।
मन अगर दुखी होता है तो दोस्तों के संग बैठकर ये फिर से मुस्कुराने लगता हैं।
मेरे दोस्तों का साथ जब तक मेरे साथ हैं, मेरी जिंदगी में बस खुशियों की ही रात हैं।
डर कर रहना मैंने छोड़ दिया हैं, क्योंकि मेरे दोस्तों ने मुझे बेख़ौफ़ होकर रहना सीखा दिया हैं।
होंगे हीरे जवाहरात तुम्हारे लिए अनमोल, पर मेरे लिए तो सिर्फ मेरे दोस्त ही हैं अनमोल।
खुदा से बस मेरी इतनी दरखास्त हैं की मेरे दोस्तों के चेहरे पर हमेशा प्यारी सी हंसी बनी रहे।
दोस्तों के बिन जिंदगी कट तो सकती हैं लेकिन हँसी-ख़ुशी बीत नहीं सकती।
Also, check out the detailed list of Good Morning Messages for Friends from here.
Friends Good Morning Quotes In Hindi
ढल गई है रात अंधेरी काली,
नींद आ रही है मस्त मतवाली,
जल्दी से उठ जाओ मेरे मित्र
नई सुबह है होने वाली।
Good Morning My Friend!
अगर छूनी है आसमान की ऊंचाई तो नींद को त्यागकर छोड़नी होगी रजाई।
Good Morning, Have a Wonderful Day!
जिंदगी को खूबसूरत
बनाने के लिए कई है वजह,
निकल गया है सूरज
हो गई है नई सुबह।
Good Morning!
टूट गई है नींद प्यारी
अधूरे रह गए है रात के कुछ ख्वाब,
मेहनत करने से ही हम बन पाएंगे
अपनी जिंदगी के नवाब।
Good Morning Dear Friends!
मां-बाप ने जन्म दिया
Teacher ने पढ़ना सिखाया,
दोस्तों के संग सीखा जीना
भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया।
!!!गुड मॉर्निंग!!!
मिल जाए सच्चा दोस्त
तो बदल जाती है किस्मत,
दोस्ती का रिश्ता बड़ा अलग है
इस रिश्ते की ना है कोई कीमत।
Good Morning Dear Friend.
यह रिश्ता नहीं है जन्म का
यह रिश्ता मैंने खुद बनाया है,
क्या तारीफ करूं मैं तेरी दोस्त
मैंने तुम्हारे अंदर सबसे अच्छा दोस्त पाया है।
Good Morning Friend.
मां की दुआएं और दोस्तों का साथ है,
जिंदगी के हर सफर में खुशियों से मुलाकात है।
Good Morning, Have a Nice Day!
यह रिश्ता है मौज-मस्ती व प्यार का,
दुश्मनों में भी खौफ है मेरे यार का।
A Very Good Morning to You.
सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ रहें,
सदा जुड़े एक-दूसरे के तन-मन है,
दोस्ती का रिश्ता एक अनमोल बंधन है।
Good Morning My Dear Friend.
चली गई अंधेरी रात है,
हो गई प्रभात है,
सफर शुरू हुआ दिन का
यह तो सुबह की एक शुरुआत है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ रहे!
पंछियों की मधुर ध्वनियां
हम सब को जगा रही है,
हो गया है सवेरा
सूरज की किरणें बता रही है।
Good Morning Dear!
कभी ना घबराना मुश्किलों से
सदा याद रखना एक बात,
सवेरा हो ही जाता है
चाहे कितनी भी लंबी हो रात,
अंत नहीं है जीवन का
हर सुबह है एक नई शुरुआत।
Good Morning Dear Friends!
सुबह-सुबह पंछी मधुर गीत गा रहे हैं,
आपको उठाने के लिए आवाज लगा रहे हैं।
Good Morning!
तू दोस्त है मेरा
पास ना आ पाए कोई गम,
गुड मॉर्निंग है यार तुम्हें
सुबह का बड़ा मस्त है मौसम।
हो गया है सवेरा
रोशनी से चमक उठी है धरा,
जल्दी से उठ जा मेरे यार
तू अब तक क्यों है पड़ा।
सुप्रभात प्यारे मित्र!!
हर सुबह होने पर तुम्हारा गुड मॉर्निंग का संदेश आता है,
क्या बताऊं यार तुम्हें
हर दिन तुमसे मिलने को यह जी तड़पाता है।
Good Morning, Love You So Much!
जिंदगी की धूप में
दोस्त बन कर आते हैं छाया,
पल भर में खिला देते है तन-मन
दोस्त होते हैं सबसे मोटी माया।
Good Morning Friend, Have a Fun Day!
मुस्करा रही है जिंदगी
दूर हो रही है बाधाएं,
याद आ रही है तेरी
मधुर-मधुर चल रही है
सुबह की हवाएं।
Good Morning Best Friend.
पूर्व दिशा से खिला है एक तारा,
दूर कर गया है धरती का सारा अंधेरा,
चेहरे पर प्यारी मुस्कान हो तुम्हारे
मुबारक हो तुम्हें सुबह का यह सवेरा।
Also, check out the detailed list of Friendship Good Morning Quotes in Hindi from here.
Good Morning Quotes For Friends In Hindi
सच्ची दोस्ती है अपनी
दुनिया है इस बात की गवाह,
मुबारक हो तुम्हें यह सवेरा
हो गई है आज की सुबह।
कहीं चली गई है
टिमटिमाते तारों वाली रात,
उग आया है सूरज
करो अपने दिन की शुरुआत।
Good Morning My Best Friend.
जल्दी उठकर सुबह
देखो सूरज की चढ़ती लाली,
बड़ी हसीन लगती है
चारों तरफ की हसीन हरियाली।
Good Morning Buddy!
जब साथ होते हैं दोस्त
तो पूरा हो जाता है हर अरमान,
Friendship के रिश्ते के बिना
जिंदगी का सफर नहीं होता है आसान।
Good Morning My Friend.
दिल से यादें जुड़ी है तुमसे
तू मेरा दोस्त सबसे खास है,
कंधे से कंधा मिलाकर चले यह दोस्ती
यही मेरी इस रिश्ते से आस है।
Good Morning, Have a Great Day!
हंसी खुशी से बीत जाता जीवन सारा,
दोस्ती का रिश्ता है बड़ा प्यारा।
Good Morning My Best Friend!
कुछ पल होती है खुशियां
कुछ पल होते हैं गम,
दोस्तों के संग होने से सदा
खूबसूरत लगते हैं जिंदगी के कदम।
Good Morning to All Friends!
सदा एक-दूसरे के साथ रहेंगे
चाहे कुछ भी कहते यह जमाना,
कभी ना झुकेंगे हम
ऐसा है हमारा दोस्ताना।
सुप्रभात मित्रों!!!
दोस्ती का रिश्ता है बड़ा खास
जीवन में खुशियां लाता भरपूर,
दूर होते हुए भी दोस्त
दिल से नहीं होते है दूर।
सुप्रभात, सभी दोस्तों का दिन मंगलमय हो!!
कभी हंसाते हैं
कभी रुलाते हैं,
सारे दोस्त मिलकर एक-दूसरे को पागल बनाते हैं।
Good Morning!
मेरी हर तन्हाई को दूर कर दे
तू ऐसा राज है,
कहां मिलते है दोस्त तेरे जैसे
मुझे तेरा दोस्त होने पर बड़ा नाज है।
Good Morning Dear Friend.
मेरी हर पहेली को सुलझा दो
तुम हो ऐसा अनोखा राज,
मेरी हर खुशी की सौगात हो तुम
तुम्हारी याद से ही होता है
मेरी सुबह का आगाज।
गुड मॉर्निंग मित्र!!!
सुना था मैंने कहीं
जिंदगी में होते हैं चार दिन,
तो फिर समझ जाओ मेरे यारों
ना बिता पाऊंगा इन्हें आपके बिन।
गुड मॉर्निंग मित्रों!!!
अभी तो निकले हैं कुछ साल
इस दोस्ती को जीवन भर निभाना है,
सदा एक-दूसरे के साथ रहें
दोस्ती का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
Good Morning All Buddies.
किस बात की चिंता करनी मेरे यार,
जिंदगी जीने के लिए
एक और दिन मिला है
जल्दी से उठ कर हो जा तैयार।
Good Morning My Best Friend.
Special Friend Good Morning Quotes In Hindi
सुप्रभात प्रिय दोस्त! मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे दिन की शुरुआत एक शानदार मुस्कान के साथ हो रही है।
जिस प्रकार सूरज के बिना धरती पर सवेरा नहीं हो सकता, उसी प्रकार एक अच्छे दोस्त के बिना जिंदगी नहीं गुजर सकती। Good Morning My Friend.
जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां हो, दोस्तों से मिलने पर एक बार वो दूर चली ही जाती है। गुड मॉर्निंग फ्रेंड!!!
सुबह की खूबसूरत मौसम का आनंद लें और परिवार के साथ दिल से खुशियां बांटे। गुड मॉर्निंग!
अपनी आंखे खोलो, बिस्तर को त्यागो और जल्दी से उठकर सुबह के शानदार मौसम को महसूस करो। यह वाकई में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सुप्रभात मेरे मित्र!!!
मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है। इसका सारे आप लोगों को जाता है। आपका दिन बहुत अच्छा रहे। सुप्रभात दोस्तों!
पंछियों के मधुर गीत और ठंडी हवाओं में बज रही पेड़ों की कोमल पत्तियां एक आदर्श सुबह का खूबसूरत नजारा होती है। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स!!!
हर सुबह हमारे लिए नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आती है। जल्दी से उठें और दिन को खूबसूरत बनाएं। शुभ प्रभात फ्रेंड!!!
चाहे कितनी भी दूरियां बढ़ जाए लेकिन हमारी दोस्ती कभी भी नहीं टूट सकती। तुम्हारे लिए एक खूबसूरत सुबह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तुम्हारे बारे में सोचना हर दिन मेरे लिए पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें। गुड मॉर्निंग फ्रेंड।
गुड मॉर्निंग मेरे मित्र! चाय का कप लें और चाय पिएं क्योंकि मैं जानता हूं कि इसके बिना तुम्हारे दिन की शुरुआत नहीं हो सकती। 😋 यह तुम्हारे लिए इंधन है।
यह जिंदगी चाहे कितनी भी व्यस्त हो जाए लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा मेरे दोस्त. तेरी मेरी यारी को जिंदगी भर निभाना है। गुड मॉर्निंग!!!