Birthday Wishes for Younger Brother in Hindi (Small and Little Brother)

If you are looking for birthday wishes for younger brother in Hindi, then you are at the right place. Here we have shared one of the best birthday wishes for little brother in Hindi. You can use these birthday wishes on the greeting cards and send them as a birthday gift.

Here we have also mentioned funny birthday wishes for small brothers in Hindi; you can take a look below.

Birthday Wishes for Younger Brother in Hindi

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको !
Happy Birthday

birthday wishes for younger brother in hindi

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके !

ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा !

फोलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday To U….

आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है आपका यह बच्चा !

जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,।
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ,
जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं..
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये माँ

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं…

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो…..

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…

birthday wishes for younger brother in hindi

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…

Birthday Wishes for Little Brother in Hindi

मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम ।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई मिला मुझे ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये…

भाई के जन्मदिन के मौके पर,
सारी दूरियां मिटा देते है,
सारे झगडे भुला देते है,
सिर्फ एक बात याद रखते है !

मेरी दुआ है की हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पे आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो…! Happy Birthday Bro !

birthday wishes for little brother in hindi

दीपक में अगर रोशनी न होता…
तो अकेला मैं इतना मजबूर न होता…
हम भाई को खुद…. बर्थडे विश करने आते…
अगर आपका ?️ आशियाना इतनी दूर न होता !!!!
भाई के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहाँ तुम्हे सारा,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे आसमां तुम्हें सारा!
Happy Birthday Brother ❤❤❤

Ho Puri Dil Ki Har Khvahish Tumhari,
Aur Mile Khushiyon Ka Jahan Tumhe Sara,
Agar Aj Tum Maango Asmaan Ka Ek Tara,
To Bhagvan De De Asmaan Tumhe Sara!
Happy Birthday Brother ❤❤❤

भेंट में भाई को आज अच्छा सा उपहार देता हूँ…
मैं ये अच्छा मौका गवाना नहीं चाहता हूँ…
सभी को अपने भाई की सफलता की दास्तान बतलाता हूँ…
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये देता हूँ !!

ऐ खुदा मेरे भाई का दामन खुशियों से सज़ा दे,
उसके जनमदिन पे उसकी कोई रज़ा दे,
दर पे तेरे आऊंगा में हर साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे….!
Happy Birthday Chote Bhai !

भाई हमारे दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते है,
छोटे भाई से पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हम एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है…

माँ बाप हमें ढेर सारा प्यार देते हैं लेकिन एक भाई उसी प्यार को और भी दोगुना कर देता है।

हर डगर आसान हो, हर डगर पे खुशियाँ हो, हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो, ऎसा आपका हर जन्मदिन हो !!

चंदा ने पूछा तारों से
तारों ने पूछा हजारो से,
सबसे न्यारा कौन है,
सबका प्यारा कौन है,
सब का दुलारा कौन है,
भैया….. प्यारे भैया……

Birthday Wishes for Small Brother in Hindi

मुस्कुराते रहो आप करोड़ों के बिच ।
खिलखिलाते रहो आप लाखों के बिच ।।
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बिच ।
जिस तरह सूरज होता है आसमां के बीच।।
जन्म दिन की ढेर सारी बधाई….

जिंदगी की सारी खुशियाँ मिले तुझे,
बस तुम बर्थडे पार्टी देना मत कभी भूलना God Bless u bro….

खुशियों की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ शुभकामनाएं ले लो हमसे
भर दे खुशियां जो तेरे जीवन के हर पल में…..
आज ढेर सारी मुबारक बाद ले लो हमसे !

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया मे,
पर खुदा करे सारा जहां हो आपका!!
*Happy Birthday my Dear Brother*

birthday wishes for small brother in hindi

सूर्य की रोशनी तेज दे आपको…
महकते हुए फूल खुशबू दे आपको…
हम जितना भी देंगे भी कम होगा….
खुदा जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !

तुम्हारी उम्र मे लिख दूँ चाँद सितारो से,
तुम्हारे जन्मदिन मे मनाऊं फूलों और बहारो से,
ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं,
सज़ा लू ये महफ़िल मे बेहतरीन हसीं नज़ारो से…!
Happy Birthday Bro !

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती मेरे भाई के नसीब में हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे भाई के लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…!
Happy Birthday My Bro !

इस ब्रदर बर्थडे विशेस को अपने भाई के बर्थडे के लिए डेडिकेट कर के उनके बर्थडे को स्पेशल बना सकते हैं। अपने भाई को आप ये एहसास दिला सकते हैं की वो बहुत ख़ास है।

देखो कैसे मटकते हो,
कितना उछल के चलते हो,
माना के आप का जन्मदिन है,
इतना क्यू फुदकते हो …!
Happy Birthday My Little Bro

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भेया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊँ?
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,
जनम दिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से।

खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरा भाई जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उसके,
पर खुशियाँ मिले उसको सारी प्यारी..!
Happy Birthday Mere Bhai !

ज़िंदगी की कुछ प्यारी सी दुआए ले लो हम से,
जन्मदिन पर कुछ प्यारे नजराने ले लो हम से,
भर दे रंग जो तुम्हारे जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हम से…!
Happy Birthday Bro !

Leave a Comment