Funny & Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi

If you want to share birthday wishes for brother in Hindi, then you are at the right place. Here we have collected one of the best birthday wishes in Hindi. If your brother is funny, then we have also collected funny birthday wishes for brother in Hindi.

We have also collected heart touching birthday wishes for brother in Hindi with images. Take a look below for more messages.

Birthday Wishes for Brother in Hindi

भाई परिवार में सबसे अच्छे दोस्त और जीवन भर साथ निभाने वाले साथी होते हैं। जन्मदिन मुबारक हो भाई

birthday wishes for brother in hindi

जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे भाई। आपके साथ, प्यार और देखभाल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक। आज के स्पेशल दिन का खूब आनंद लो! तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार।

हम लड़ते जरूर हैं, लेकिन मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूँ। मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।

मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस cake की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी।
Happy Birthday Brother

आपका आज का ये जन्मदिन आपके लिए वो सारी खुशियां लेकर आए जिसे आप अब तक खोजते रहे. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, भाई। इस दिन का पूरा आनंद लें।

सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई

मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Brother

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy birthday bhaiya

मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको सब कुछ,
चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

birthday wishes for brother in hindi

खुदा तुम्हें खुशियाँ भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की बधाई भाई

आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।
Happy Birthday Brother

लड़ जायेंगे चाहे कितनी बड़ी कठिनाई हो,
जब साथ अपने आपके जैसा भाई हो,
उस जान से प्यारे मेरे भाई को,
उसके जन्मदिन की लाख-लाख बधाई हो।
Happy Birthday Brother

जहान के सारे मोती आपको नसीब हो,
आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो,
कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन,
कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो।
हैप्पी बर्थ डे भाई

हर डगर आसान हो,
हर डगर पे खुशियाँ हो,
हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो।
Happy birthday bhaiya

जो साया बनकर साथ चलता है,
वो दोस्त बनकर साथ निभाता है,
जन्मदिन मुबारक हो उस मेरे प्यारे भाई को,
जो मेरी अँधेरी राहों में दीपक बनकर चमकता है।
हैप्पी बर्थ डे भाई

खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है,
तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है,
वैसे तो मैं अक्सर भूल जाता हूँ,
मगर मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन मुझे याद है।
हैप्पी बर्थडे

ऊँगली पकड़कर जिसकी चलना सीखा,
हर हालात में ढलना सीखा,
कैसे भूल जाएँ जन्मदिन ऐसे भाई का,
जिससे हमने जन्मदिन को मनाना सीखा।
Happy Birthday Brother

लाखों में एक हो तुम,
प्यार भरी बातों हो तुम,
खुशियों की बारातो में हो तुम,
भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम।
हैप्पी बर्थडे भाई

मैं क्या दुआ करूँ खुदा से,
जो आपकी जिंदगी फूलों सी महका दे,
है यह दुआ कि खुशियों की हर लकीर,
खुदा आपके हाथों में सजा दे।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप।
Happy Birthday Brother

birthday wishes for brother in hindi

ओ मेरे भैया
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
हैप्पी बर्थडे भाई

मेरे होठों की हँसी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी भाई की बदोलत है।
हैप्पी बर्थ डे भाई 

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi

सबसे अधिक प्यारे हो तो तुम भाई , माँ बाप के आँखों के तारो हो तुम भाई ,
तुम जियो हजारो साल , यही दुआ है मेरी , जन्म दिन के हार्दिक शुभकामना भाई !!

यह स्पेशल दिन आए आपके हिस्से में हरेक साल !!!!
और हम आपको जन्मदिन की बधाई देते रहे हर साल जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई !!!

heart touching birthday wishes for brother in hindi

भाई खुश रहो तुम हमेशा , हस्ते रहो मुस्कराते रहो हमेशा !!!!!
आपने भाई के ऊपर ध्यान देते रहना और प्यार और आशीवार्द बनाये रखना , हैप्पी बर्थडे भाई आपको !!

आपने कभी मां की कमी महसूस नहीं कराई
नहीं पापा की कमी कभी महसूस कराई
दोनों का प्यार दिया मेरा भाई
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई …..!!

दुनिया की हर खुशी मिले मेरे भाई को
बस बर्थडे पार्टी देना मत भुलना मेरे भाई……. Happy Birthday Bhai !!

मैं अपने जीवन में एक उत्कृष्ट भाई को पाकर
बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस करता हूँ !
मेरे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं

आप मेरे लिए इस दुनिया के सबसे अच्छे और श्रेष्ठ भाई है
मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है !
मेरे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए बहुत ही खास दिन है
मैं तुम्हारे साथ नहीं लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे साथ है !
भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे प्यारे भाई आज तुम्हारा जन्मदिन है,
मैं तुम्हारे जन्मदिन को लेकर बहुत खुश हूँ,
क्योंकि आज तुम मुझे भाई के रूप में प्राप्त हुए थे !

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप हमेशा मुस्कुराएँ दिलो जान !

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने भाई के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका !

मैं आपके जीवन में सभी अच्छी चीजों की कामना करता हूँ,
और भगवान से अच्छे स्वास्थ के लिए प्रार्थना करता हूँ !
जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ मेरे प्यारे भाई

आप जैसे प्यारे और समझदार भाई को पाना
मेरे जीवन में यही ईश्वर का सबसे बड़ा आशीष है
मैं आपके शानदार जन्मदिन की कामना करता हूँ !

तुम मेरे सबसे अच्छे भाई और तुम ही मेरे मित्र हो,
मुझे ख़ुशी है कि मुझे तुम जैसा छोटा भाई मिला,
मै तुम्हें सुखद जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ !

हंसते रहो तुम हर पल हर दिन, आपका जीवन गुलजार रहे, खुशियों की बौछार रहे। हैप्पी बर्थडे भैया

heart touching birthday wishes for brother in hindi

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ..

Happy Birthday my sweet brother. आज का दिन तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए। इस दिन की बहुत बहुत बधाई।

मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, यह न केवल आपके लिए बल्कि हम दोनों के लिए भी एक खास दिन है। दिन के मजे लो। हैप्पी बर्थडे भाई!

लाखों में एक हो तुम, प्यार भरी बातों हो तुम, खुशियों की बारातो में हो तुम, भाई मेरे सबसे प्यारे हो तुम। हैप्पी बर्थडे भाई

Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मै लफ्जो में बताऊ?
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से।
हैप्पी बर्थ डे भाई 

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच।
जन्मदिन मुबारक हो भाई

happy birthday wishes for brother in hindi

सूरज अपनी रोशनी भर दे
जीवन में आपके,
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे
जीवन में आपके,
आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें
जीवन में आपके।
हैप्पी बर्थ डे भाई 

हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
Happy Birthday Brother

फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
ही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday Brother

सूर्य की रोशनी तेज दे आपको…महकते हुए फूल खुशबू दे आपको…हम जितना भी देंगे भी कम होगा….खुदा जिंदगी की हर खुशी दे आपको…जन्मदिन मुबारक !

भाई के जन्मदिन के मौके पर,सारी दूरियां मिटा देते है,सारे झगडे भुला देते है,सिर्फ एक बात याद रखते है !

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भेया,कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊँ?तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,जनम दिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से।

रिश्ता हम भाई बेहेन का,कभी मीठा कभी खट्टा,कभी रुठना कभी मनाना,आज है जनम दिन मेरे भाई की,तो ले आना बड़ा केक,ओर मनाएँगे खुशियों का दिन ये हमारा।Happy birthday bhai!!

हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,जनम दिन की ढेर सारी बधाई ।

मेरी दुआ है की हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,हर सफलता पे आपका नाम हो,किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,देता है दिल ये दुआ आपकेज़िन्दगी में आपके हर दिन,खुशियों की बौछार हो।

ओ मेरे भाई जान, यह जिंदगी हो आप पर कुर्बान,सलामत रहे जिंदगी भर आपका इमान,खुशियां हमेशा कदम चूमे आपकी,यह जिंदगी है आपकी अनोखी शान..

अल्लाह सच्चाई में आप सभी के लिए,एक अनोखा दोस्त तरह महान है.मैं दुआ करता हूं कि यह खास दिनआपके लिए अच्छा और खुशियों से भरा हो।

मुझे जितनी सफलता मिली इसके कारण हो तुम्,तूम हमेशा मेरे पीछे थे और मेरा सपोर्ट किये।हैप्पी बर्थडे माय ब्रदर।

happy birthday wishes for brother in hindi

जब कभी मैं अपसेट हुआ, तुमने मुझे हौंसला दिया।और हर सिचुएशन में मेरे पीछे रहे।आई लव यू माय ब्रदर एंड हैप्पी बर्थडे टू यू।

तुम जियो हज़ारो साल, तुम्हारी जिंदगी में आये खुशियां हज़ार, इस साल का जन्मदिन हो तुम्हारा सबसे खास। – Happy Birthday Bhai

Leave a Comment