If you are looking for birthday wishes for big brother in Hindi, then you are at the right place. Here we have collected one of the best birthday wishes for big brother. Sending special birthday wishes to your big brother is a very beautiful thing, this is the best way to express your love for your big brother.
You can also share these birthday wishes on WhatsApp. We have also shared funny birthday wishes for elder brother in Hindi, you can see all messages below.
Table of Contents
Birthday Wishes for Big Brother in Hindi
भाई है तू मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,
नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,
ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,
जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
भाई परिवार में सबसे अच्छे दोस्त और जीवन भर साथ निभाने वाले साथी होते हैं। जन्मदिन मुबारक हो भाई।
जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे भाई। आपके साथ, प्यार और देखभाल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
ओ मेरे भैया –
ख्वाहिशों के समंदर 🌊 के सब मोती 🔮 तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो…🙏
🎂🍫🍬जन्मदिम मुबारक हो…🎂🍫🍬
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा सा केक,
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा भाई मिला मुझे।
हैप्पी बर्थ डे भाई
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस cake की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी।
Happy Birthday Brother
मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday Brother
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy birthday bhaiya
जन्मदिन का शुभ दिन बार बार आए,
लाखों खुशियाँ लेकर हर बार आए,
दुआ करते हैं आपके जन्मदिन पर खुदा से,
काँटे रहे दूर आपकी ज़िंदगी में,
फूलों की बहार आए।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे प्यारे भाई की हर चाहत पूरी हो,
मिले आपको सब कुछ,
चाहे मेरी हर ख़्वाहिश अधूरी हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
लिख दूँ उम्र तुम्हारी आसमान के तारों से,
रास्ता सजा दूँ तुम्हारा फूलों से बहारों से,
जन्मदिन की महफिल हो सबसे खास,
उस महफिल को सजा दूँ मैं खूबसूरत नजारों से।
हैप्पी बर्थ डे भाई
खुदा तुम्हें खुशियाँ भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की बधाई भाई
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो
आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।
Happy Birthday Brother
लड़ जायेंगे चाहे कितनी बड़ी कठिनाई हो,
जब साथ अपने आपके जैसा भाई हो,
उस जान से प्यारे मेरे भाई को,
उसके जन्मदिन की लाख-लाख बधाई हो।
Happy Birthday Brother
फूलों-सा 💐 महकता रहे हमेशा जीवन 👉 तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरा…
बस यही है बहुत सारा प्यार 😗 और आशीर्वाद हमारा 🙏
🎂🍫🍬HAPPY BIRTHDAY Brother🎂🍫🍬
Birthday Wishes for Elder Brother in Hindi
आपका जीवन ढेर सारी खुशियों और प्यार से भरा रहे
क्यूँकि आप जीवन में सभी बेहतरीन चीजों के लायक हैं
आपको आपके इस जन्मदिन की उल्लासपूर्ण बधाई !
यह दिन खुशियों और आनंद के द्वार खोलें
ताकि आपके जीवन में अनंत खुशियाँ प्रवेश करें
और आपके जीवन को स्वर्ग का एक टुकड़ा बना दें !
आप इस दुनिया से सबसे शानदार भाई हैं
मैं आप जैसा भाई पाकर भाग्यशाली महसूस करता हूँ !
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई
भगवान आपको आगे एक शानदार जीवन प्रदान करें
मैं कामना करता हूं कि आपका जीवन
हमेशा खूबसूरत पलों और रोमांचक यादों से भरा रहे !
हमेशा मेरे चेहरे की मुस्कान और
मेरे साहस का कारण बनने के लिए धन्यवाद,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो बड़े भाई !
जीवन में आप जो भी सफलता और खुशियाँ चाहते हैं,
वह हमेशा आपको आपके द्वार पर मिले,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे भाई !
हर बार जब मैंने कोई गलती की
तो मुझे मुसीबत से निकालने के लिए धन्यवाद
आप ऐसे भाई हैं जिसे पाने की इच्छा हर कोई करता है !
सब से अलग हैं मेरा भैया,😚
सब से प्यारा है मेरा भैया,😘
कौन कहता हैं – खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया…😘😘
जन्मदिन मुबारक हो भैया….🎂🍫🍬
जहान के सारे मोती आपको नसीब हो,
आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो,
कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन,
कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो।
हैप्पी बर्थ डे भाई
हर डगर आसान हो,
हर डगर पे खुशियाँ हो,
हर सुबह खुबसूरत हो,
हर दिन रब से मेरी दुआ हो,
ऎसा आपका हर जन्मदिन हो।
Happy birthday bhaiya
जो साया बनकर साथ चलता है,
वो दोस्त बनकर साथ निभाता है,
जन्मदिन मुबारक हो उस मेरे प्यारे भाई को,
जो मेरी अँधेरी राहों में दीपक बनकर चमकता है।
हैप्पी बर्थ डे भाई
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे।
Happy Birthday Brother
Happy Birthday Wishes for Big Brother in Hindi
मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मै लफ्जो में बताऊ?
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से।
हैप्पी बर्थ डे भाई
हैप्पी बर्थडे भाई। मैं कुछ और नहीं बस यही चाहता हूँ कि आपको ज़िन्दगी में सफलता मिले। Many happy returns of the day, brother.
भगवान तुम्हारे सभी सपने सच करे और तुम्हें जीवन में सफलता दिलाए। Wishing you many returns of this day. Happy birthday bro!
भैया आपका प्यार और समर्थन ही है जिसे मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी में चाहता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो भाई
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच।
जन्मदिन मुबारक हो भाई
सूरज अपनी रोशनी भर दे
जीवन में आपके,
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे
जीवन में आपके,
आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें
जीवन में आपके।
हैप्पी बर्थ डे भाई
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
Happy Birthday Brother
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन मुबारक हो भाई
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने भाई को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू।
जन्मदिन मुबारक हो भाई
हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
Happy Birthday Brother
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
ही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday Brother
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नज़रों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे भाई,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
If you like birthday wishes for big brother in Hindi article, then share these messages with your brother.